सड़क हादसों को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Road Transport and Highways Ministry) ने अंतर-शहर यात्री बसों और स्कूल बसों में फायर अलार्म और सप्रेसन सिस्टम लगाना अनिवार्जय कर दिया है | शनिवार को जरी एक बयान में कहा गया कि लंबी दूरी के बसों और स्केकूल बसों में लोगों और बच्चों की सेफ्टी के लिए फायर प्रोटेक्शन सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा|
वर्तमान में मोटर वाहन उद्योग मानक-135 के अनुसार, फायर डिटेक्शन, अलार्म और सप्रेसन सिस्टम इंजन कंपार्टमेंट से उत्पन्न होने वाली आग को लेकर संकेत देते हैं|सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने 27 जनवरी 2022 की अधिसूचना के तहत, AIS (ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड)-135 में संशोधन के माध्यम से बसों में पैसेंजर्स डिब्बे में फायर अलार्म सिस्टम और फायर प्रोटेक्शन सिस्टम की शुरुआत की गयी है|
ये भी पढ़ें : Biopic Webseries : पावरफुल पर्सनेलिटी रतन टाटा पर बनेगी वेबसीरीज़, काम शुरू
फायर अलार्म सिस्टम
सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा, ‘टाइप-3 बसों (लंबी दूरी वाली बसें) और स्कूल बसों के भीतर सवारियों के बैठने वाले हिस्से में फायर अलार्म सिस्टम लगाने की व्यवस्था लागू की गई है’| लंबी दूरी तय करने वाले बसों और स्कूल बसों के उस हिस्से में आग लगने से बचाव का सिस्टम लगाना होगा जहां पर लोग बैठते हैं| इस पहल से हों वाली बड़ी घटनाओं से बच्मे में मदद मिलेगी और हादसा टाला जा सकेगा | लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ये स]ठोस कदम उठाये गये हैं | लम्बी दूरी वाले बसों में अक्सर लोग सो जाते हैं इसलिए भी उनकी सुरक्षा ज़रूरी है | वहीँ बच्चों की सुरक्षा भी बहुत अहम है |
हादसों को रोका जा सकेगा
बसों में आग लगने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कहा गया कि कई बार हादसों के समय बसों के भीतर बैठे यात्री अक्सर अधिक तापमान और धुएं की वजह से हताहत होते हैं| दम घुटने और बाहर न निकला पाने की वजह से बड़ा हादसा हो जाता है | इसलिए मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अगर सवारियों के बैठने वाले हिस्से में ही आग की चेतावनी देने वाला सिस्टम लगा दिया जाये तो इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है| चेतावनी मिलने के बाद सवारियों को बस से फौरन निकलने का वक्त भी मिल जाएगा और उनकी जान को बचाया जा सकेगा |
ये भी पढ़ें : ये है दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी, इसके घोंसले में आदमी आराम से सो जाये, जानिए हैरान करने वाले तथ्य
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!