
IRCTC : भारत सरकार ने आम बजट में देश में 400 नए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को शामिल किया है। इस दिशा में रांची रेलवे स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पहले से चल रही है। इस ट्रेन के चलने से आप सिर्फ पांच घंटे में रांची रेलवे स्टेशन से हावड़ा पहुंच जाएंगे।
130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी
इससे हावड़ा से रांची जाने में समय की बचत और यात्रियों को सहूलियत होगी। इस्टर्न रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भी हावड़ा-रांची वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था। रांची से हावड़ा के बीच 419 किलोमीटर की दूरी चार घंटे 55 मिनट में तय करेगी। सब कुछ ठीक रहा तो इस साल से ट्रेन दौड़ेगी।
क्या हैं वंदेभारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन कई नई टेकनोलोजी से लैस है। इस ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस यात्री इन्फॉर्मेशन सिस्टम है | इसके अलावा ट्रेन को खूबसूरत इनटिरियर से सजाया गया है | वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट और हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट और हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट भी होगी | इंटेलिजेंट एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ साथ दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर के उपयोग से ट्रेन में चढ़ने की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है | उनके लिए अलग से शौचालय भी है | सीसीटीवी, फायर फाइटिंग सिस्टम और ओटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजा जैसी फेसिलिटीस होंगी ।
ये भी पढ़ें : Mythological साइंस फिक्शन सीरीज में “अथर्व” के रूप में M S Dhoni का पहला लुक सामने आया,आइए जानते हैं ऐसा क्या है खास
ये भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब ट्रेन में आपकी ऊंची आवाज होने पर हो सकती है आप पर कारवाई, जाने क्या है ये नए नियम

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!