
यूपी के 91 प्रतिशत विधायक करोड़पति
राजनीति में पैसों का खेल अब आम हो गया है। देश के अन्दर ज्यादातर नेता करोड़पति हैं और सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि देश की आम जनता रोड पर आ रही है। चुनाव की अगर बात की जाय, तो धनबल और बाहुबल का खेल हर चुनाव में देखने को मिलता है। इस बार भी ऐसा हुआ। कई वीडियो सामने आए, जिसमें नेताओं द्वारा मतदाताओं को पैसे बांटते हुए देखा जा सकता था। चुनाव परिणाम आया तो धनबल की अहमियत कितनी है, यह पता चल गया। उत्तर प्रदेश के 403 में से 366 विधायक ऐसे चुने गए, जिनके पास एक करोड़ या इससे ज्यादा की संपत्ति है। इसका मतलब यह है कि 91 प्रतिशत करोड़पति विधायक इस बार विधानसभा पहुंचे हैं।
अब शेष 9 प्रतिशत विधायकों की बात की जाय, जो इस रेस में नहीं हैं। उन्होंने जो व्योरा दिया है, उसके आधार पर वे सबसे गरीब विधायक हैं। इन विधायकों ने चुनाव में प्रत्याशियों के साथ-साथ धनबल और बाहुबल को भी मात दी। प्रस्तुत लेख में ऐसे ही तीन नामों के बारे में जानकारी।
ये हैं राज्य के 3 सबसे गरीब विधायक
अनिल प्रधान (सपा)
चित्रकूट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे अनिल प्रधान यूपी के सबसे गरीब विधायक हैं। इनके पास महज 30 हजार 496 रुपये की संपत्ति है। अनिल के नाम खुद का न तो कोई घर है और न ही कोई जमीन। अनिल ने अपने हलफनामे में इसकी जानकारी दी है।
श्रवण कुमार निषाद (भाजपा)
गोरखपुर के चौरी-चौरा सीट से जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार निषाद यूपी के दूसरे सबसे गरीब विधायक हैं। श्रवण के पास कुल 72 हजार 996 रुपये की संपत्ति है। श्रवण ने बताया कि उनके नाम न तो कोई मकान है और न ही कोई जमीन है।
गुड़िया कठेरिया (भाजपा)
औरेया सीट से विधायक गुड़िया कठेरिया तीसरी सबसे गरीब विधायक हैं। गुड़िया के पास कुल 10.75 लाख रुपये की संपत्ति है। गुड़िया के नाम पर भी न तो कोई मकान है और न ही कोई जमीन।
अंतरिक्ष यात्रियों की टीम का ऐलान : भारतीय मूल के पहले व्यक्ति अनिल मेनन जा सकते हैं चाँद पर

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!