PM नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए आज पटना पहुंच रहे हैं। PM मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो बिहार विधान सभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। PM मोदी आज शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।
इसके बाद वो शाम 5 बजकर 55 मिनट पर विधानसभा में प्रवेश कर जाएंगे।इसके बाद वो शाम 6 बजे शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। शाम 6.05 बजे PM मोदी शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे।फिर शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद शाम 6 बजकर 10 मिनट पर PM मोदी लोगों को संबोधित करेंगे।उसके बाद वो 7 बजकर 05 मिनट पर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।इसके अलावा PM मोदी बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे।वो ये करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है।इसके अलावा विधानसभा भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा-व्यवस्था भी काफी ज्यादा टाइट है।पुलिस मुख्यालय स्तर से इसकी मानीटरिंग की जा रही है।पीएम के कार्यक्रम को लेकर 1600 अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसके अलावा 4 एसपी व 6 डीएसपी रैंक के अधिकारी विशेष तौर पर सुरक्षा-व्यवस्था की मानीटरिंग कर रहे हैं।इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर भी भारी पुलिस तैनात हैं।
यह भी पढ़े :- UP election 2022 में मतदान की जागरुकता बढ़ाने मुरादाबाद के छात्रों ने किया ऐसा अनोखा प्रयोग, आप भी कह उठेंगे वाह!
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!