भारत और पूरी दुनिया में आईपीएल का एक अलग ही क्रेज दिखता है. इस बार भी हुए मेगा ऑक्शन पर सबकी निगाहें टिकी थीं. कई दिग्गज खिलाड़ी सस्ते में बिके, तो कईयों को ख़रीददार ही नहीं मिला, जबकि कई नए खिलाड़ियों ने बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में बिककर क्रिकेट फैन्स को हैरत में डाल दिया. ईशान किशन, जो पिछले संस्करण में मुबई इंडियंस का हिस्सा थे, इस बार भी उन्हें मुबई इंडियंस ने ही 15. 25 करोड़ में खरीदा है.
क्या वाकई इस बार रैना नज़र नहीं आएंगे ?
इस दौर में चेन्नई सुपर किंग्स का शुरू से अभिन्न हिस्सा रहे सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं लिया है. ऐसे में सुरेश रैना को लेकर सभी फैंस के मन में सवाल है कि अब रैना का क्या होगा ? जब से आईपीएल मेगा ऑक्शन पूरा हुआ है, तभी से सोशल मीडिया पर रैना का न बिकना ही छाया हुआ है.
मिस्टर आईपीएल का खिताब फैंस ने इन्हें दिया है
यह होना भी चाहिए, क्योंकि रैना कोई छोटे-मोटे खिलाड़ी नहीं रहे हैं. मिस्टर आईपीएल का खिताब फैंस ने इन्हें दिया है. रैना के बिना कभी सोचा भी नहीं जा सकता था कि आईपीएल हो, पर इस बार एक खिलाड़ी के तौर पर यह संभव नहीं है.
CSK की टीम रैना के साथ संपर्क में है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई (CSK) की टीम रैना के साथ संपर्क में है. टीम चाहती है कि एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं तो कोच के विकल्प के रूप में रैना टीम से जुड़ें. शायद इसीलिये रैना का दूसरे राउंड की बोली में भी नाम सामने नहीं आया था.
आईपीएल में अगर रैना को एक खिलाड़ी के रूप में जुड़ना है तो वो सिर्फ बेंगलुरु हो सकती है, क्योंकि टीम ने 22 प्लेयर्स ही खरीदे हैं 1 करोड़ 50 लाख का अमाउंट भी बाकी है. यानी 2 प्लेयर टीम अभी बैक डोर से ले सकती है. इसकी उम्मींद हालांकि कम ही लग रही है. जो भी हो, आगे यह देखना दिलचस्प होगा, कि क्या रैना आईपीएल के अगले संस्करण में मैदान पर नज़र आएंगे ?
यह भी पढ़ें- रिम्स : ढाई घंटे में हुई ओपन हार्ट सर्जरी !
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!