प्यार की कोई सरहद नहीं होती, इस कथन को उन्होंने बिल्कुल सच कर दिखाया है. हालांकि, सिर्फ़ सीमा ही इकलौती महिला नहीं हैं, जिन्होंने मोहब्बत के लिए अपना वतन छोड़ दिया हो. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश की रहने वाली 22 वर्षीय कृष्णा मंडल (Krishna Mandal) की, जिनकी दोस्ती अभिक मंडल (Abhik Mandal) से नवंबर 2021 को फ़ेसबुक (Facebook) के ज़रिए हुई थी. अभिक मंडल नरेंद्रपुर इलाक़े में रहते हैं. दोनों को कुछ ही समय में एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद सीमा की तरह कृष्णा ने भी अपने प्रेमी संग शादी करने के लिए सरहद पार करने का फ़ैसला किया.
कृष्णा के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) से भागना आसान नहीं था. उन्होंने पहले घड़ियालों से भरी सुंदरबन की नदियों में तैराकी की और बांग्लादेश से भारत पहुंच गईं. उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि कोई उन्हें देख ना पाए. छिपकर वो पश्चिम बंगाल आईं. वहां ही वो अभिक से मिलीं और शादी की दोनों ने तैयारियां कीं. कोलकाता में ही जोड़े ने शादी की. उन्होंने सोचा था कि वो इस बारे में पुलिस को भनक नहीं लगने देंगी और ज़िन्दगी भर अपने पति के साथ भारत ही रहेंगी. हालांकि, पुलिस को इसकी भनक लग गई.
पुलिस को भनक लगते ही उन्होंने अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में कृष्णा को गिरफ़्तार कर लिया. कृष्णा ने बताया कि उनके पास कोई पासपोर्ट नहीं था. ऐसे में उसने अवैध रूप से भारत में घुसने का फ़ैसला किया. पहले उसने रॉयल बंगाल टाइगर के लिए मशहूर सुंदरबन के जंगल को पार किया. फिर लगभग एक घंटे नदी में तैरकर भारत की सीमा में घुस आई.
इसके बाद कृष्णा और अभिषेक ने 28 मई 2022 को कोलकाता (Kolkata) पहुंचते ही कालीघाट मंदिर में शादी भी रचा ली. जब नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेश होने के बाद उसे तीन महीने की जेल हुई और फिर उसे वापिस बांग्लादेश भेज दिया गया.
Krishna MandalPakistanSachinSeema Haiderकृष्णा मंडलपाकिस्तानसचिनसीमा हैदर
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!