
बीबीएमकेयू में 11 अक्तूबर से पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसके लिए सोमवार शाम को बीबीएमकेयू ने एडमिट जारी किया है। बीबीएमकेयू पीजी अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा काजल कुमारी जब अपना एडमिट कार्ड निकालने साइबर कैफे जाती है, तब उसे एडमिट कार्ड में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फोटो और हस्तारक्षर मिलता है। छात्रा यह देख हैरान हो गई।
फॉर्म पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की ही तस्वीर
बीबीएमकेयू की गलती की वजह से छात्रा डरी हुई है। छात्रा काजल कुमारी ने बताया कि फॉर्म भरने के समय सब सही से भरा हुआ था, जिसका प्रिंट आउट में निकाले गए फॉर्म भी सब सही था। छात्रा तब और हैरान हो गई, जब वह अपने भरे हुए फॉर्म को ऑनलाइन जांच की तो पाया कि उसमें भी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की ही तस्वीर लगी हुई हैं। छात्रा डरी हुई हैं कि उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी या नही। छात्रों का कहना है कि पीजी के सेमेस्टर-1 की परीक्षा का एडमिट की हार्ड कॉपी भी आज तक नहीं मिली।
बीबीएमकेयू पर देर से नोटिस अपलोड का आरोप
धनबाद। एबीवीपी के नेता अमन अभिषेक ने बीबीएमकेयू पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है। यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन की अंतिम तिथि छह अक्तूबर निर्धारित है, जबकि इस नोटिस को वेबसाइट पर सात अक्तूबर को डाला गया है। इससे कई छात्र आवेदन नहीं दे पाए। छात्र नेता ने तिथि में बदलाव करने की मांग की है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!