प्रवर्तन निदेशालय की रेड दूसरे दिन भी IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की ओर से संचालित पल्स हॉस्पिटल में जारी है. ईडी की तरफ से पल्स अस्पताल के 11 बैंक खातों का पता चला है. इन खातों की डीटेल्स खंगाली जा रही है. ये सभी बैंक खाते निजी बैंकों के हैं. ईडी के अधिकारियों के अनुसार पल्स हॉस्पिटल के दो बैंकों में लाकर की सुविधा भी मिली हुई है. उधर शुक्रवार रात नौ बजे के बाद समाप्त हुई ईडी की रेड के बाद दूसरे दिन भी ईडी की कार्रवाई पल्स हॉस्पिटल में जारी है.
शनिवार को भी ईडी की टीम पल्स हॉस्पिटल में दस्तावेज को खंगाल रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह से झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों द्वारा तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज एजेंसी को मिले हैं. वहीं उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19.31 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. हालांकि ईडी के अधिकारियों ने मामले में अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन सिंह को हिरासत में
उधर पहले दिन की कार्यवाही में ईडी ने आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन सिंह को हिरासत में ले लिया गया था. करोड़ों रुपये की संपत्ति के बारे में भी ईडी को पता चला है. सीए सुमन सिंह के पास से ईडी ने कई लग्जरी गाड़ियों की चाबी अपने पास ले ली है. सीए सुमन कुमार लग्जरी गाड़ियों का शौकीन था. सीए सुमन कुमार को आज सुबह पांच बजे ईडी की टीम अपने साथ ले गयी. सुमन कुमार सिंह के घर से 17 करोड़ 50 लाख रुपये बरामद किये गये थे. इन पैसों की गिनती के लिए आठ कैश वेंडिंग मशीन मंगायी गयी थी. ईडी लगातार सुमन कुमार सिंह से पूछताछ कर रही है.
उधर ईडी ने आइएएस पूजा सिंघल के आवास से कई दस्तावेजों समेत दो पैन कार्ड भी जब्त किये हैं. इनमें से एक पैन कार्ड रांची में बना हुआ है, जबकि दूसरा पैन कार्ड गाजियाबाद का है. एफआइयू ने 2010 में ईडी को संदेहास्पद लेन-देन की सूचना भेजी थी. सूचना में कहा गया था कि नाम में थोड़ा बहुत बदलाव करते हुए बैंक एकाउंट खोले गये हैं. एक ही दिन इन खातों से बड़ी राशि दूसरे खाते में जमा की गयी.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!