त्योहरी सीजन में जब यात्रियों को अपने घर जाने की जल्दी है तो ऐसे में ट्रेनों की लेटलतीफी परेशानी का सबब बनी हुई है। गुरुवार को भी दर्जन भर ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है। कई ट्रेन तीन से पांच घंटे तो एक ट्रेन तो 27 घंटे लेट चल रही है। ऐसे में यदि गुरुवार को यात्री ट्रेन से यात्रा करने जा रही है तो उनके लिए यह काम की खबर है और यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति जान लें।
चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है रांची से चलकर हावड़ा को जाने वाली 22892 हावड़ा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से 18 मिनट की देरी चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 52 मिनट के बजाए 11 बजकर 10 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 22824 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से 37 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 40 मिनट के बजाए 11 बजकर 17 मिनट पर टाटानगर आएगी।
हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पांच घंटे लेट
इसके अलावा हावड़ा से चलकर पुणे को जाने वाली 12222 पुणे वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस भी तीन घंटे 24 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 48 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस भी पांच घंटे 53 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर पांच मिनट के बजाए दोपहर एक बजकर 58 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 आसनसोल टाटा मेमू भी 53 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे के बजाए दो बजकर 23 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12833 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पांच घंटे 24 मिनट की देरी से चल रही है।
अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 12 मिनट के बजाए दोपहर दो बजकर 36 मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा रानी कमला पति रेलवे स्टेशन से सांतरागाछी को जाने वाली 22169 सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस भी चार घंटे 27 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 17 मिनट के बजाए दोपहर तीन बजकर 44 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12261 हावड़ा वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस भी एक घंटे 51 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम चार बजकर 10 मिनट के बजाए छह बजकर एक मिनट पर आएगी।
आजाद हिंद है 27 घंटे लेट
दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 12261 साउथ बिहार एक्सप्रेस भी एक घंटे 49 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह छह बजकर 10 मिनट के बजाए सात बजकर 59 मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा योग नगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी पांच घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम पांच बजकर 55 मिनट के बजाए रात 11 बजकर 22 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि पुणे से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस भी 27 घंटे 18 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन बुधवार रात 11 बजकर 40 मिनट के बजाए गुरुवार रात दो बजकर 58 मिनट पर टाटानगर आने की सूचना है।
- बीएसएनएल: जनवरी 2023 में बीएसएनएल लॉन्च करेगा 4जी सेवा, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होगी कनेक्टिविटी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!