पिछले लंबे समय बाद जम्मू जिला सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। कई जगह ओले भी गिरे हैं। जम्मू में लगातार पारा 40 डिग्री के आसपास चल रहा था। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार तीन दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश होगी। बारिश से बिजली संकट से भी थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, मंगलवार को अक्षय तृतीया पर हुई बारिश से बाजारों में रौनक लौटी। बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है।
वहीं, मंगलवार को दिन की शुरुआत तेज तूफान से हुई तेज तूफान के कारण पहाड़ी क्षेत्र में सुबह से ही बिजली व्यवस्था भी बाधित रही, जो दोपहर 3 बजे के बाद भी बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान लोगों को काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ा जिन दुकानदारों के काम बिजली के उपकरणों पर निर्भर हैं, उनके काम सारा दिन ठप पड़े रहे उन्होंने बताया कि बिजली के होने से ही हमारे काम होते हैं। बिजली व्यवस्था बाधित रहने से दुकानदार कोई काम नहीं कर पाते।
तेज तूफान के कारण बसोहली-बनी और बसोहली-कठुआ सड़क मार्ग पर कई बड़े वृक्ष टूटकर सड़क के मध्य आ गिरे, जिससे बीच-बीच में यातायात में अवरूध हुआ। वहीं कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर गिरे वृक्षों को काटकर हटाया गया, जिसे मार्ग खुल गया और यातायात बहाल हो सका।
सुंदरबनी तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि ओलों के गिरने से क्षेत्र में सब्जियों की फसलों को जरूर थोड़ा नुकसान हुआ लेकिन पिछले कुछ दिनों से तपती गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बारिश तथा ओले गिरने से राहत मिली है । सुंदरबनी तथा इसके आसपास के क्षेत्रों के लोग पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमसभरी गर्मी से काफी परेशान थे। मंगलवार सुबह क्षेत्र में बारिश होने और ओले गिरने मौसम सुहावना हो गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!