केकेआर के लिए छठे कप्तान होंगे श्रेयस
आईपीएल के 15वें सीजन के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 27 साल के श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान चुना है। वे कोलकाता के ओवरऑल छठे कप्तान होंगे। इससे पहले सौरव गांगुली, ब्रैंडन मैकुलम, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन केकेआर की कप्तानी कर चुके हैं। कोलकाता की टीम दो बार की चैंपियन है। उसने 2012 में कोलकाता ने चेन्नई और 2014 में पंजाब को फाइनल में हराया था। इन दोनों फाइनल में गौतम गंभीर ही कप्तान रहे थे।
12.25 करोड़ में बिके श्रेयस
श्रेयस अय्यर को इस साल कोलकाता की टीम ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। अय्यर पहली बार कोलकाता के लिए खेलेंगे। वे एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और जरूरत पड़ने पर विस्फोटक अंदाज में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची है।
दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था श्रेयस ने
श्रेयस की कप्तानी में 2019 में दिल्ली कैपिटल्स अंतिम चार में पहुंची थी और 2020 में टीम पहली बार फाइनल तक सफर तय किया था। खिताबी मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को हराया था। ऐसे में कोलकाता को अय्यर की कप्तानी पर पूरा भरोसा होगा। इसी वजह से कोलकाता ने उन्हें इतनी ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
श्रेयस का आईपीएल करियर
87 आईपीएल मैचों में श्रेयस अय्यर ने 31.67 के औसत से 2375 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 123.96 का रहा है, परन्तु बड़ी पारी खेलने पर उनका स्ट्राइक रेट इससे कहीं ज्यादा हो जाता है। आईपीएल में अय्यर की सबसे बड़ी पारी 96 रन की थी।
also Read- भारत : मार्च के बाद कोरोना से मिल सकती है मुक्ति !
आईपीएल के 15वें सीजन के लिए कुल 10 टीमें (फ्रेंचाइजी) और उनके कप्तान-
कोलकाता नाइटराइडर्स- श्रेयस अय्यर
चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (संभावित)
लखनऊ सुपरजाएंट्स – केएल राहुल
गुजरात टाइटंस – हार्दिक पांड्या
सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियम्सन
दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डुप्लेसिस/ग्लेन मैक्सवेल (संभावित)
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!