चीन की तरफ से की गई भड़काने वाली हरकत के बाद भारतीय सेना ने भी चीन को अब मुंह तोड़ जवाब दिया है |भारतीय सेना ने भी नए साल के अवसर पर गलवान घाटी पर तिरंगा फहराया है| जिसकी तस्वीरें सेना की तरफ से मंगलवार को जारी की गई हैं|
भारत से पहले चीन ने फहराया था अपना झंडा
नए साल के अवसर पर चीन ने कूटनीति दिखाते हुए झंडों के माध्यम से भारतीय सेना को ललकारा |पहले तो चीन ने भारतीय सेना से ऐसा व्नयवहार किया जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों देशों के बीच गलवान में लंबे समय से जमी बर्फ नए साल के अवसर पर पिघलने जा रही है| लेकिन इसके बाद चीन की सेना ने भारतीय सेना को भड़काने का प्रयास करते हुए गलवान घाटी में अपने अधिकार वाले डेमचौक और हॉट स्िप्रंग वाले इलाके में अपना राष्ट्रीय झंडा फहरा दिया | जिसके बाद चीन के सरकारी मीडिया ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करते हुए चीनी सेना की तारीफ की थी| ग्लोबल टाईम्स ने लिखा था कि ”गलवान घाटी में एक इंज भी मत जमीन मत छोड़ो, 1 जनवरी को पीएलए के जवानों ने चीनी जनता को संदेश दिया”|
ये भी पढों : क्या आप जानते हैं दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा ? आखिर वैज्ञानिकों ने खोज ही लिया जवाब, पृथ्वी पे पहले ये आया
राहुल गाँधी ने चीनी झंडे की तस्वीर देख मोदी से कहा चुप्पी तोड़ो
चीनी सेना की तरफ से गलवान घाटी में उनका झंडा देख राहुल गाँधी का गुस्सा फूटा| चीन वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर देश में राजनीतिक विवाद गहरा गया था. गलवान घाटी में चीनी झंडे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया था. राहुल गांधी ने एक ट्विट करते हुए कहा था कि ”गलवान में हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है, चीन को जवाब देना होगा, मोदी जी चुप्पी तोड़ो”.
दोनों देशों की 50-50 हजार जवान सीमा पे तैनात
बीते वर्ष गलवान में इन दोनों सेनाओं के बीच झड़प का मामला सामने आया था| जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिको को सबक सीखाया था लेकिन कई भारतीय सैनिक भी शहीद हो गये थे | तब से दोनों देशों की सेना की तरफ से घाटी में 50 -50 हजार जवानों की तैनाती कर दिए गये | वहीं गलवान के साथ ही अरुणाचल में भी भारत और चीन का सीमा विवाद जारी है| चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय इलाकों के नाम बदल दिए थे| चीन ने बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के लिए चीनी अक्षरों, तिब्बती और रोमन वर्णमाला के नामों की घोषणा की थी|
ये भी पढों : एयर इंडिया को टाटा की झोली में जाने से रोकने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे हाईकोर्ट
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!