दुनिया को ऐसा मौका मिलने वाला है, जो वर्षों बाद मिलता है। बुधवार को आसमान में चांद के सबसे चमकीले रूप का दीदार कर सकेंगे। इस रात चांद का 100 प्रतिशत भाग प्रकाशमान होगा और उसे देखना निश्चित ही रोमांचकारी घटना होने वाली है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और यह भी जानते हैं कि भारत में ‘फुल स्नो मून’ का दीदार किस समय पर किया जा सकेगा।
स्नो मून’ क्यों कहते हैं ?
फरवरी में होने वाले पूर्णिमा को ‘स्नो मून’ का नाम देते हैं, क्योंकि दुनिया के कई क्षेत्रों में यह अक्सर ऐसे समय में आता है, जब भारी बर्फबारी हो रही होती है। डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान चांद की सतह को भरपूर रूप से देखने के लिए अपनी खुली आंखों को कम रोशनी में देखने के लिए तैयार करें और सभी कृत्रिम प्रकाश के स्रोतों को बंद कर दें, तब इसका अद्भुत स्वरूप महसूस कर सकेंगे।
कैसे देखें ‘फुल स्नो मून’ ?
रॉयल ऑब्जर्वेटरी ग्रीनविच के डॉक्टर ग्रेग ब्रॉन ने कहा है, ‘अगर बादल ना हो तो आपको खुद से चांद को देखने में परेशानी नहीं होनी चाहिए।’ लेकिन, यदि आप चांद की कुछ और गहराइयों में जाना चाहते हैं तो उनके मुताबिक ‘यह रात के समय आसमान में आसानी से दिखने वाली सबसे चमकीली वस्तु होगी, जो बिना सहायता के आंखों से ही पूरी तरह से दिखाई देगी; हालांकि, दूरबीन या एक छोटा टेलीस्कोप की मदद से आपको इसकी सतह पर कुछ छोटी विशेषताओं को देखने में मदद मिलेगी।’
इसे ‘हंगर मून’ के नाम से भी जानते हैं
सदियों से पूर्णिमा का इस्तेमाल मौसम की जानकारी के लिए किया जाता रहा है और इसलिए यह प्रकृति से बहुत ही नजदीकी तौर पर जुड़ा हुआ है। ‘फुल स्नो मून’ को पारंपरिक रूप से ‘हंगर मून’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि शिकार के लिए साल के इस समय में परिस्थितियां चुनौतिपूर्ण रहती हैं। वैसे खगोलविदों की भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल सबसे चमकीले चांद का दीदार यूं तो बुधवार को होगा, लेकिन यह मंगलवार शाम और गुरुवार शाम को भी दिखाई पड़ेगा।
ब्रिटेन के खगोलविदों ने बुधवार को ‘फुल स्नो मून’ का पूर्ण दीदार होने का समय 4:56 पीएम जीएमटी बताया है। यानी भारतीय समय के मुताबिक आप सबसे चमकीले चांद का दीदार रात 10 बजकर 26 मिनट पर कर सकेंगे। हालांकि, मंगलवार को भी इसकी चमक 99.3 फीसदी होगी और गुरुवार को यह कम होकर भी 99.7 फीसदी रह जाएगी। खुली आंखों के लिए चमक में यह अंतर बहुत मामूली होगा और आप लगातार तीन दिन तक ‘फुल स्नो मून’ को देख सकते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!