रविवार को लक्ष्य फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू से भिड़ेंगे
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया ओपन बैडमिंटन के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है. लक्ष्य ने शनिवार को अंतिम-4 मुकाबले में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को हराकर अपने पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने योंग को हराया
उत्तराखंड के 20 साल के इस खिलाड़ी ने विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज योंग को पुरुष एकल सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में 19-21, 21-16, 21-12 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन रविवार को फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू से भिड़ेंगे. लोह को कनाडा के ब्रायन यांग के गले में खराश और सिरदर्द के बाद सेमीफाइनल से हटने के कारण वॉकओवर दिया गया. दोनों खिलाड़ी पिछले साल डच ओपन के फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर चुके है, जिसमें पांचवीं वरीयता प्राप्त लोह ने बाजी मारी थी.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : मकर संक्रांति में ठंड के बावजूद पतंगबाजी का उत्साह !
लक्ष्य और त्जे योंग के बीच देखने को मिली काफी कड़ी टक्कर
लक्ष्य और त्जे योंग के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले गेम में मलेशियाई खिलाड़ी ने 21-19 से जीत दर्ज की लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए अगला गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया. तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य ने 21-12 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली. लक्ष्य सेन दो सुपर 100 खिताब जीते चुके हैं, जिनमें डच ओपन और सारलोरलक्स ओपन शामिल है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!