
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती और पराक्रम दिवस के अवसर पर गृहस्वामिनी इंटरनेशनल ई-मैग्जीन द्वारा एक श्रद्धांजलि साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी लेफ्टिनेंट भारती आशा सहाय जी जो नेता जी द्वारा गठित आजाद हिंद फौज की रानी झांसी रेजीमेंट की लेफ्टिनेंट थी । लेफ्टिनेंट भारती आशा सहाय जी ने नेताजी और आजाद हिंद फौज से जुड़े कई संस्मरणों को याद किया और नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वह रानी झांसी रेजीमेंट में 16 वर्ष की आयु में ही जुड़ना चाहती थी लेकिन नेताजी ने कहा एक साल बाद शामिल होना और उन्होंने एक साल बहुत ही आतुर होकर गुजरा ।नेताजी को याद करते हुए कही कि वह किसी को भी पैर नही छूने देते थे कहते थे कि किसी के सामने शीश नही झुकाना चाहिए।
देश विदेश से जुड़े विभिन्न साहित्यकार उनके जीवन ,व्यक्तित्व ,कृतित्व और विचारों से संबंधित कई पहलुओं पर प्रकाश डाला । रानी सुनीता(पटना)-बचपन और विद्यार्थी जीवन),सारिका भूषण(रांची)-नेताजी का कांग्रेस से मतभेद,मंजू श्रीवास्तव(अमेरिका)- कलकत्ता से पलायन,आराधना झां श्रीवास्तव (सिंगापुर)- सिंगापुर से नेताजी के संबंध और आजाद हिंद फौज,विद्या भंडारी(कोलकाता)- आजाद हिंद फौज का निर्माण,पूर्वी घोष(जमशेदपुर)- आजाद हिंद फौज में महिला भागीदारी, ज्योतिर्माया ठाकुर(ब्रिटेन)- नेताजी के अंतिम दिन,नंदा पाण्डेय(रांची)-नेताजी परिवारिक जीवन,राधा जनार्धन(त्रिवेंद्रम)-नेताजी-एक क्रांति विचार आदि विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ रत्ना मानिक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजिका एवं गृहस्वामिनी की संपादक अर्पणा संत सिंह ने किया।देश विदेश से ,डॉ जूही समर्पिता , शशि कला सिन्हा, दिव्या माथुर, शैल अग्रवाल, अरूणा सबरवाल ब्रिटेन से, रीता रानी, पुष्पांजलि मिश्रा, पामिला दत्त घोष, सुरेखा अग्रवाल, सीमा भाटिया, सोनिया सोनम,इंदिरा पाण्डेय आदि कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम से जुड़े।
Also Read : अब हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस का जश्न,जाने क्यों?

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!