Highlights इमरान खान ने गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाने की अनुशंसा की पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस हैं गुलजार अहमद
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में उठे सियासी संकट के बीच पूर्व सीजेपी गुलजार अहमद पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का भार संभालेंगे। रेडियो पाकिस्तान की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। पाकिस्तान के आइन के आर्टिकल 224 (1A) का हवाला देते हुए इमरान खान ने इमरान खान ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस का नाम सुझाया है। यदि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट मौजूदा स्थिति को यथावत रखता है और इमरान के खिलाफ कोई भी फैसला नहीं देता है तो गुलजार नई सरकार चुने जाने तक पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
PM Imran Khan proposed the name of Justice Gulzar Ahmed as care-taker Prime Minister.. pic.twitter.com/mGVDP8yAxA
— Umar Jutt (@UmarJavaidJutt) April 4, 2022
वास्तव में, नेशनल असेंबली को पाकिस्तान में भंग किया जा चुका है और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। कोर्ट ने इस सुनवाई के लिए मंगलवार समय दिया है. पाकिस्तान में एक बार फिर 90 दिनों के भीतर नेशनल असेंबली के आम चुनाव होंगे। सोमवार को इमरान खान ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- विपक्ष खरीदे हुए सदस्यों में सत्ता पाना चाहता है। मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने को भी उन्होंने विपक्ष को निशाना साधा है। उन्होंने इस पर बढ़कर और कहा, विपक्ष सुप्रीम कोर्ट क्यों चला गया? ये अपने ऊपर से केस हटाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। क्रिक्रेट वाली भाषा में उन्होंने कहा कि ये अंपायर की मदद से मैच जीतना चाहते हैं। ये लोग देश का पैसा बाहर भेजना चाहते हैं।
Also Read : Pakistan: इमरान खान ने अपनी सत्ता बचाने के लिए युवाओं से कही ये बात
इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की संसदीय बोर्ड की मीटिंग मंगलवार को बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग की बैठक में इमरान खान अध्यक्षता करेंगे और अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार किया जाएगा। यानी इमरान खान यह मान चुके हैं कि 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के लिए चुनाव होगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!