बिहार के कैमूर जिला में शिक्षा विभाग ने बीते चार-पांच दिनों में जिले के कुल 19076 छात्रों का नामांकन नियमित नहीं आने की वजह से रद्द कर दिया है. नाम काटने से पहले इस बात की जानकारी छात्रों के अभिभावकों को देते हुए कहा गया कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें. लेकिन इस बात को न तो छात्रों ने और न ही अभिभावकों ने गंभीरता से लिया.
जिसके बाद प्रबंधन ने ऐसे छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करते हुए नाम काट दिया है. जिले में इसी तरह हर रोज दर्जनों छात्रों का नामांकन विद्यालय द्वारा रद्द किया जा रहा, जिसकी सूची भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जा रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला व जिला द्वारा विभाग को प्रतिदिन छात्रों के नामांकन रद्द से संबंधित सूची उपलब्ध करायी जा रही है.
10वीं व 12वीं में नामांकन रद्द होने वाले वार्षिक परीक्षा से होंगे वंचित
अपर मुख्य सचिव के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर 15 दिनों तक विद्यालय नहीं आने वाले छात्रों का नामांकन रद्द किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के आदेश पर अभी तक विद्यालयों में छात्रों के रद्द किए गए नामांकन के आंकड़े पर नजर डालें, तो 10वीं में 2586, 12वीं में 815 छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द करने की कार्रवाई की गयी है,
यानी जिन छात्रों को नामांकन रद्द किया गया है. ऐसे छात्र इस वर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा से भी वंचित रह जायेंगे. हालांकि, विभाग का आदेश है कि जो छात्र 75 प्रतिशत विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे, उनका परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जायेगा, ना ही वार्षिक परीक्षा देंगे. लेकिन, इससे पहले ही विद्यालय द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. जिले में मैट्रिक व 12वीं में पढ़ने वाले तीन हजार से अधिक छात्रों का नामांकन रद्द किया गया है.
मैट्रिक व 12वीं में नामांकन रद्द होने से छात्रों में हड़कंप
विद्यालय नहीं जाकर कोचिंग संस्थान के सहारे कोर्स पूरा करने वाले छात्रों में भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगातार नामांकन रद्द होने की कार्रवाई को देखते हुए हड़कंप मच गया है व छात्र बेचैन दिख रहे हैं कि विद्यालय के टाइम पर कोचिंग संचालन किया जा रहा है. कोचिंग करें या विद्यालय में जाकर पठन-पाठन करें. यह छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
गौरतलब है कि जिले के कोचिंग संचालकों द्वारा पूरे दिन मैट्रिक व इंटर की छात्रों की क्लास ली जा रही है. इधर, विद्यालय की टाइम पर कोचिंग संचालन होने के चलते छात्रों में अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि कोचिंग में पढ़ाई करें या विद्यालय में जाकर पढ़ाई करें.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!