बोड़ाम में अखिल भारतीय किसान सभा ने बजट के विरोध में किया केन्द्र सरकार का पुतला-दहन
केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले 1 फरवरी को वर्ष 2022-23 का आम बजट संसद में पेश किया. इस बजट को लेकर जहां इसकी तारीफ़ में सत्ता पक्ष कशीदे पढ़ रहा है, वहीं विपक्षी दलों और कई अन्य संगठनों ने इसे पूरी तरह कॉर्पोरेट हितैषी करार दिया है. वे कहते हैं कि इस बजट में आम जन के लिए कुछ है ही नहीं. बस झुनझुना थमा दिया गया है. अभी भी देश के अन्दर आम बजट को लेकर विरोध व प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी क्रम में अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोड़ाम में आज, 5 फरवरी को केंद्रीय बजट को जनविरोधी करार देते हुए इसके विरोध में कम: गुरपद महतो के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया।
also Read- बिहार: अब कब्रिस्तान से भी निकलने लगी शराब,बना रखा था गोदाम !
खाद में सब्सिडी घटाने से किसानों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा
इस दौरान संगठन के कॉमरेड गुरुपद महतो ने कहा कि केंद्र की सरकार ने एक बार फिर कॉर्पोरेट परस्ती का अपना असली चेहरा देश की जनता को दिखा दिया। यह पूर्ण रूप से बड़े औद्योगिक घरानों के स्वार्थ को पूरा करने वाला बजट है। इस बजट में किसान, मजदूर, बेरोजगार नौजवानों, छात्रों, गरीबों व महिलाओं के लिए कुछ नहीं है । स्वास्थ, शिक्षा, कृषि के लिए कोई ठोस रूप रेखा नहीं है। इससे मनरेगा के फंड में कटौती से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कमजोर होगी । खाद में सब्सिडी घटाने के कारण किसानों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। उन्होंने कहा, कि अखिल भारतीय किसान सभा इस बजट का पूर्ण रूप से विरोध करती है और सरकार से इस पर पुनर्विचार करते हुए इसमें आवश्यक संशोधन की मांग करती है.
पुतला-दहन कार्यक्रम में दमन, माणिक, हाबू, कालीपद, बुकु, कार्तिक, आशुतोष, सतीश, रासू, लक्खीकान्त, तारामणि, बसंती, सुमिता, नियति, सुमित्रा, आलोमती, वेदनी, सबित्री, सबिता, मोहिता, पार्वती, झुरीबाला, सस्ता, सुभद्रा आदि शामिल थे ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!