
जम्मू के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Temple) में शुरु होने जा रहे एक नए प्रोजेक्ट रोप वे (Mata Vaishno Devi Ropeway) के निर्माण से पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है. इसके खिलाफ हजारों लोग सड़क पर उतर आए. यहां तक की धरना प्रदर्शन में बाजार बंद कर दिए गए और ऑटो टैक्सी चालकों ने भी अपना काम पूरी तरह बंद रखा. ऐसे में मामला गर्माता देख श्राइन बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि स्थानीय लोगों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात उपराज्यपाल तथा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा के साथ करवाई जाएगी.
दरअसल, श्रीवैष्णो देवी मंदिर के त्रिकुटा पहाड़ पर ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से कई श्रद्धालु विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे चल फिर पाने में अक्षम होते हैं, ऐसे में एक रोप-वे बनाए जाने की मांग काफी लंबे समय से उठ रही थी. इसके बाद ही रोप वे प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है…
इस दौरान शहरभर में सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे. यहां तक की भवन मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घोड़ा पिट्ठू पालकी आदि की सेवा पूरी तरह से स्थगित रही. तो दूसरी ओर आधार शिविर कटरा (Katra) में ऑटो चालकों ने भी पूरी तरह से हड़ताल का समर्थन किया. धरना प्रदर्शन और हड़ताल दोपहर 2:30 बजे उस समय समाप्त हुई जब श्राइन बोर्ड प्रशासन से यह आश्वासन मिलने पर की मार्च माह के पहले सप्ताह में स्थानीय लोगों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात उपराज्यपाल तथा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा के साथ करवाई जाएगी, ताकि श्राइन बोर्ड तथा लोगों के बीच बना गतिरोध पूरी तरह से खत्म हो सके.
इसके बाद धरना प्रदर्शन के साथ ही हड़ताल को खत्म किया गया. इसके बाद देशभर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली.
Also Read: होली का रंग चढ़ा सोने पर, चांदी में 1000 रुपये का उछाल

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!