डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज मंगलवार सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा और गजियाबाद में वेबसाइट के पत्रकारों के 30 ठिकानों पर छापा मारा है. रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में लिया गया है. इनके वकील स्पेशल सेल के कार्यालय पहुंच गये हैं.
वहीं, पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अपने साथ लेकर गयी है. रेड के दौरान सेल ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जब्त किये हैं. इसमें लैपटॉप, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क्स शामिल हैं. स्पेशल सेल ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के डंप डाटा को रिकवर भी कर किया है और UAPA के तहत नया केस दर्ज कर जांच शुरू की है. न्यूज क्लिक पर चीनी फंडिंग का आरोप है. वेबसाइट ने चीनी नागरिक नेविल रॉय सिंघम से 38 करोड़ लिये हैं. तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पर भी छापेमारी!
Delhi police landed at my home. Taking away my laptop and Phone…
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 3, 2023
सूत्रों के अनुसार नागरिक अधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है. ईडी कथित तौर पर न्यूजक्लिक से तीस्ता सीतलवाड के परिवार को लगभग 40 लाख रुपये और पत्रकार और लेखक परंजॉय गुहा ठाकुरता को लगभग 72 लाख रुपये के फंड ट्रांसफर की जांच कर रही है.
वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने एक्स पर लिखा
वरिष्ठ पत्रकार शर्मा ने किया एक्स स्पेशल सेल की कार्रवाई के बाद न्यूज क्लिक के एक वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया. बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने साल 2021 में न्यूज क्लिक को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था. ये संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिये वेबसाइट को मिली थी. इसके बाद ईडी ने PMLA के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. अगस्त में ईडी ने न्यूज क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से जुड़े दिल्ली स्थित फ्लैट को अटैच कर दिया था. हालांकि हाई कोर्ट ने उस वक्त न्यूजक्लिक के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!