कोहली ने तोड़ी चुप्पी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ दी है। केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन डीआरएस अपील पर भी टीम इंडिया के फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला।
मैदान पर डीआरएस को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली और साथी खिलाड़ियों के व्यवहार की भी चारों तरफ आलोचना हो रही है। विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई भी दी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के खिलाफ डीआरएस अपील को लेकर भी कोहली ने निराशा व्यक्त की थी।
क्या कहा विराट ने ?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा कि उन्होंने अपने और टीम के व्यवहार का बचाव किया। विराट ने कहा, “मैं उस मामले पर अब किसी प्रकार से टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। मैदान के अंदर हमें पता था कि वहां पर क्या चल रहा है और जो लोग बाहर हैं उन्हें ऐसे मामलों के बारे कोई पता नहीं लगता। ऐसा कहना भी सही नहीं है कि हम कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गए थे। डीन एल्गर के बाद अफ्रीका के और विकेट मिल जाते, तो शायद मैच पलट सकता था।“
टीम के खिलाड़ियों के बर्ताव की आलोचना
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका में एशेज याद टूर्नामेंट की ताज़ा कर दी। पहले मैच से ही आपसी नौंक-झोंक और दूसरे मैच में लापरवाही की और हारे। तीसरे मैच में खेलने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए दिखे। विराट कोहली के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भी स्टंप माइक पर जाकर अपनी भड़ास निकाली थी। अश्विन ने सीरीज को ब्रॉडकास्ट कर रहे सुपर स्पोर्ट पर आरोप लगाते हुए कहा था, “आप जीतने के और बेहतर तरीके ढूंढिए.”
इसे भी पढ़ें- दक्षिण अफ़्रीकी ज़मीं पर एक बार फिर फिसड्डी रही टीम इंडिया, सीरीज़ भी 1-2 से हारी
हार-जीत तो खेल का एक अहम हिस्सा
टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बर्ताव की कड़ी आलोचना की है। गौतम गंभीर ने इसे बचकानी हरकत करार दिया है। केपटाउन टेस्ट के बाद मैच ऑफिशियल ने भारतीय टीम के सदस्यों को वॉर्निंग भी दी है कि आगे ऐसा कोई बर्ताव नहीं होना चाहिए। हार-जीत तो खेल का एक अहम हिस्सा होता है। जो टीम मैच में अच्छा खेलेगी, वह जीतेगी. इसमें भावुक होकर कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!