अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कांग्रेस ने होलीगेट पर धरना-प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन भी दिया। कांग्रेस ने मांग की मोदी सरकार तुरंत इस योजना को वापस ले, अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करेगी। कांग्रेस के पूर्व विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सेना भर्ती में चार साल की अस्थायी भर्ती अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ मजाक कर रही है।
महेश पाठक एआईसीसी सदस्य ने बताया कि जगह-जगह जन आंदोलन करके युवाओं ने अग्निपथ पर अपने आक्रोश का इजहार भी किया है। यह अग्निपथ योजना युवा विरोधी है। इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत अग्निपथ नीति को थोपा गया है।
उससे बड़ी संख्या में युवक नाराज हैं। शहर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने बताया कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर जनआंदोलन करेगी। यतेंद्र मुकद्दम, प्रवीण ठाकुर, ठाकुर नरेश पाल सिंह जशावत, राजेंद्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट पूर्व सचिव बार, जिला प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पचौरी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।
यह भी पढ़े :-युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है केंद्र सरकार, ‘अग्निपथ’ योजना तुरंत वापस ले- अंबा प्रसाद
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!