दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों संग बैठक की।इस दौरान अधिकारियों को उन्होंने हिदायत दी कि शहर में जलभराव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूबे में मानसून ने दस्तक दे दी है, इसलिए अधिकारियों-कर्मचारियों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि आमजन को किसी तरह की दिक्कत और न होने पाए।
सभी संबंधित विभाग मुस्तैदी से जहां समस्या हो समाधान के लिए जागरूक रहें।उन्होंने अधिकारियों से बुधवार को मानसून की पहली बारिश पर प्रभावित क्षेत्रों के बारे में पूछताछ की।बैठक में जीडीए के सचिव उदय प्रताप सिंह ने जलनिकासी को लेकर किए जा रहे निर्माण कार्यो का अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि जीडीए क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं है।
कुछ स्थानों पर दिक्कत थीं जहां समाधान करा दिया गया है।नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सीएम को बताया कि थोड़ी देर में ही पानी निकल गया।देवरिया रोड एवं देवरिया बाईपास रोड पर निर्मित नाले से जल निकासी आसान हो गई है।नगर निगम की ओर से मेडिकल रोड पर पंप लगा कर पानी निकाल दिया गया है।
कुछ स्थानों पर निर्माणाधीन नालों के बारे में भी जानकारी दी गई।नगर आयुक्त ने बताया कि जलनिकासी को लेकर पूरी तैयारी की गई है।कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ पंप सहित अन्य मशीनें भी तैयार की गई हैं।उन्होंने विश्वास दिलाया कि पहली बारिश में लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
यह भी पढ़े :-पटना से फ़रार बिल्डर उदय सम्राट और उनकी पत्नी कोलकाता में गिरफ्तार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!