बिहार विधानसभा में गुरुवार को राज्य में कानून व्यवस्था के हालात को लेकर बवाल मच गया। भारी हंगामे के बीच मार्शल बुलाए गए। मार्शलों ने हंगामा मचा रहे भाकपा माले के आठ विधायकों को उठाकर बाहर निकाल दिया। देखिए माननीयों को पुलिसकर्मी किस तरह सदन से उठाकर बाहर लाए।
बिहार विधानसभा में लगातार दूसरे दिन यह स्थिति बनी है। बुधवार को भी विधानसभा में हंगामे के बाद ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायकों को सदन से बाहर निकाला गया था। आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन है। गुरुवार को राज्य में कानून व्यवस्था स्थिति को लेकर भाकपा माले के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद मार्शलों द्वारा उन्हें विधानसभा से बाहर निकलवा दिया गया।
स्पीकर की नहीं मान रहे थे विधायक
#WATCH | Patna: Marshals of Bihar Legislative Assembly carry CPI(ML) MLAs out of the House after they created a ruckus in the House over the law and order situation in the state. A total of eight such MLAs were carried out of the House. pic.twitter.com/wffbggTUIA
— ANI (@ANI) March 31, 2022
हंगामे के दौरान भाकपा माले के विधायकों को विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने समझाया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद मार्शलों को बुलाकर इन विधायकों को टांगकर सदन से बाहर निकाल दिया।
सरकार चर्चा को तैयार नहीं थी : गुप्ता
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!