एक्सिस बैंक की मोकामा शाखा के एक खाताधारक के नाम पर धोखाधड़ी से पांच लाख रुपये का लोन जारी कर पैसे की निकासी करने वाले बैंक के सहायक प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 2021 को बैंक के खाताधारक रामप्रवेश कुमार ने मोकामा थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि बिना जानकारी के उनके खाते से धोखाधड़ी से पांच लाख रुपये का लोन जारी कर 4 लाख 48 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। जब बैंक में शिकायत करने जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है। इसके बाद मोकामा थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।
पुलिस ने जांच में क्या पाया ?
पुलिस ने तकनीकी जांच में पाया कि बैंक के वर्तमान सहायक शाखा प्रबंधक मो.हसनैन ने खाताधारी रामप्रवेश कुमार के बचत खाते में कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म (सीआरएफ) भरकर खाताधारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को बदलकर अपनी पत्नी का मोबाइल नम्बर डाल दिया। इसके बाद फर्जी तरीके से डेबिड कार्ड जारी कराकर पांच लाख रुपये का लोन जारी करा लिया गया। डेबिड कार्ड से बाढ़, लखीसराय सहित अन्य जगहों से कुल 4 लाख 48 हजार रुपये की निकासी की गई। आरोपित मो.हसनैन मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलौर का रहने वाला है।
मोकामा थानाध्यक्ष राजनन्दन ने बताया कि धोखाधड़ी से लोन जारी कर पैसे की निकासी करने वाले सहायक शाखा प्रबंधक मो.हसनैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
ज़रा यह भी पढ़े
- क्या हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच सोशल मीडिया की वजह से कट्टरता में वृद्धि हुई है?
- पृथ्वी गोल है मगर कभी सोचा है कि आखिर ये पानी क्यों नहीं गिरता है?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!