एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (RNIL) अब सोलर प्लांट लगाने वाली दिग्गज फर्म स्वान एनर्जी के पोर्टफोलियो में शामिल हो चुकी है. इसके बाद से ही Swan Energy Stock में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को जहां इसमें 19 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली थी, तो वहीं सोमवार को भी 5 फीसदी की तेजी के साथ शेयर बंद हुआ.
स्वान एनर्जी के शेयरों ने ये रफ्तार कंपनी द्वारा अनिल अंबानी की कंपनी के लिए की गई डील के तहत अग्रिम भुगतान किए जाने की खबर के बाद पकड़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के समाधान योजना के जरिए स्वान एनर्जी ने रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (RNIL) के अधिग्रहण के लिए अग्रिम भुगतान पूरा कर लिया है. इस भुगतान के तहत 231.42 करोड़ रुपये की रकम जारी की गई है.
इतने कर्ज में डूबी थी कंपनी
Anil Ambani की आरएनआईएल की 2,133 करोड़ रुपये की समाधान योजना दिसंबर 2022 में एनसीएलटी द्वारा अनुमोदित की गई थी. इस डील के तहत रेज्यूल्यूशन जीतने वाले एप्लीकेंट को लेंडर्स को छह किस्तों में भुगतान करना था और कंपनी के कर्जदाताओं को मार्च 2023 तक अग्रिम भुगतान के रूप में 293 करोड़ रुपये की किस्त जारी करनी थी, लेकिन इसमें लगातार तेजी हुई. वहीं Swan Energy की ओर से जानकारी शेयर की गई है कि अग्रिम भुगतान पूरा कर दिया गया है.
किस्त के भुगतान की खबर का सीधा असर स्वान एनर्जी के शेयरों पर दिखाई दिया. बीते शुक्रवार को ये स्टॉक 18.58 फीसदी की तेजी लेते हुए अपने 52-वीक के हाई पर पहुंच गया था. हालांकि कारोबार खत्म होने पर इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और ये 12.13 फीसदी चढ़कर 368.95 रुपये पर क्लोज हुआ था. Swan Energy Share की कीमत में ये उछाल सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी दिखाई दिया है.
सोमवार को छू लिया नया हाई लेवल
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की धीमी शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बावजूद स्वान एनर्जी लिमिटेड का स्टॉक बढ़त के साथ खुला. हालांकि कारोबार के अंत में सोमवार को शेयर 5.23 फीसदी की तेजी के साथ 388.50 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान शेयर ने 52वीक के हाई को भी टच किया.
स्वान एनर्जी ग्रुप के प्रमोटर पारेश मर्चेंट ने कहा, ‘रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का अधिग्रहण स्वान एनर्जी को ऑयल, गैस, केमिकल्स, पोर्ट्स, डिफेंस एंड शिपयार्ड्स की बड़ी लीग में लेकर जाएगा.’ इस डील के साथ स्वान एनर्जी लिमिटेड नेवल डिफेंस, कमर्शियल वेसेल मैन्युफैक्चरिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बड़ी प्राइवेट कंपनी के रूप मेंउभरना चाहती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!