लोकप्रिय होते शेयर बाजार के दौर में भी डाकघर की लघु बचत योजनाओं में निवेश बढ़ ही रहा है। उसकी अनेक योजनाओं का आकर्षण आज भी बरकरार है। यही वजह है कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में पूर्वी सिंहभूम के डाकघरों में कुल 1225 करोड़ 17 लाख रुपये जमा हो चुके हैं।
945 करोड़ की निकासी
इनमें सबसे अधिक हिस्सेदारी 534 करोड़ 31 लाख बचत खाता योजना की है। डाकघर में बैंकों की तुलना में करीब एक प्रतिशत अधिक सूद मिलना भी लोगों को इसकी योजनाओं में निवेश के लिए प्रोत्साहित करता है। हालांकि छह माह में रुपये निकालने में भी कोई कमी नहीं रही। 945 करोड़ 17 लाख की निकासी लोगों ने की। इस प्रकार शुद्ध जमा राशि 279 करोड़ 80 लाख रुपये रही। अगर हम पिछले साल की इसी अवधि से इसकी तुलना करें तो अपेक्षाकृत कम जमा के बावजूद शुद्ध जमा की मात्रा अधिक रही।
पिछले साल 1175 करोड़ थी
पिछले साल 2021-22 में कुल जमा रकम 1175 करोड़ 50 लाख रुपये ही रही थी। हालांकि उस समय निकासी की मात्रा तुलनात्मक रूप से और कम 885 करोड़ 83 लाख रही थी। इसके कारण शुद्ध जमा राशि 289 करोड़ 66 लाख से अधिक रही, जो चालू वित्तीय वर्ष से अधिक है।
संपत्ति खरीद कम होने से बचत अधिक रही
2021-22 में बचत राशि अधिक रहने के पीछे जानकारों का कहना है कि तब लॉकडाउन की वजह से चल-अचल संपत्ति की खरीद बहुत कम हुई या नहीं हो सकी थी। इसके कारण खाते में जमा रकम की निकासी कम हुई। लोग न तो संपत्ति खरीद सके, न बाहर घूमने ही निकल रहे थे। इसके कारण लोगों की बचत अधिक जबकि खर्च कम रहा।
चालू वित्तीय वर्ष में प्रमुख योजनाओं में जमा रकम
● बचत खाता- 534 करोड़ 31 लाख 68 हजार रुपये
● मासिक बचत योजना -176 करोड़ 96 लाख रुपये
● किसान विकास पत्र -104 करोड़ 09 लाख रुपये
● सावधि जमा -190 करोड़ 25 लाख रुपये
● राष्ट्रीय बचत पत्र -44.44 करोड़ रुपये
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!