
“प्रेस स्वतंत्रता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव” विषय पर परिचर्चा आयोजित
वरीय पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, समाचार जगत के वरीय व युवा साथी रहे मौजूद
इन्सान की बुद्धिमता को एआई मात नहीं दे सकता – किशोर कौशल
विश्व प्रेस स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में “प्रेस स्वतंत्रता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव” विषय पर आयोजित परिचर्चा में अतिथियों एवं पत्रकार साथियों ने अपने विचार रखे। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंसान की बुद्धिमत्ता को कभी भी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसिया) कृत्रिम बुद्धिमत्ता मात नहीं दे सकता है।
एआई की उपयोग की अपनी सीमा है
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया न्यूज और व्यूज (ओपिनियन) देता है। इसका विकल्प एआई नहीं हो सकता, लेकिन इसकी मदद से डेटा एवं यथार्थ का उपयोग कर बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है। क्योंकि एआई की उपयोग की अपनी सीमा है और वह बनी रहनी चाहिए। सोच समझकर इसका उपयोग करने की जरूरत है। पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन में कल्पना करते थे, कार्टून देखते थे कि मशीन सारा काम कर देगी और आज रोबोट काम कर रहा है और वास्तविकता सामने है, लेकिन इस मानव मस्तिष्क का अतिक्रमण करने नहीं दिया जाना चाहिए।
सोच समझ कर एआई का उपयोग करना है, वरना.. – पंचानंद उरांव
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानंद उरांव ने कहा, “सोच समझ कर एआई का उपयोग करना है, वरना इसका दुष्परिणाम होगा। एआई हमारे काम को भले ही आसान कर रहा है, लेकिन सचेत रहने की जरूरत है।”
झारखंड के सभी जनजातीय समाज की कला संस्कृति विरासत का दस्तावेजीकरण कर रहे पंचानन सोरेन के अनुसार एआई के मार्फत पूरा विश्व यहां की सभ्यता संस्कृति से अवगत होगा। इस परिचर्चा का संचालन प्रेस क्लब के महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संजीव भारद्वाज तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह ने दिया।
इस मौके पर कई पत्रकारों ने भी अपने विचारों को साझा किया।
कार्यक्रम में पत्रकार दशमत सोरेन द्वारा लिखी पुस्तक कविता संग्रह ‘पूर्णिमा की शाम’ का विमोचन किया गया। वहीं प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के प्रथम महासचिव सह वरिष्ठ पत्रकार सिद्धनाथ दुबे और मनीष सिन्हा के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जनसपर्क विभाग से सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी अंकित कुमार सिंह, भवेश शर्मा, गौरव कुमार, चन्दन, वरिष्ठ पत्रकार बी श्रीनिवास, बीके ओझा, बृजेश सिंह, कुलविंदर सिंह, क्लब के उपाध्यक्ष सुमित झा, सह सचिव अमित तिवारी, अमिताभ वर्मा, अभिषेक पीयूष, वेद प्रकाश गुप्ता, प्रमोद झा, जितेंद्र कुमार, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, सुनील आनंद, मिथिलेश चौबे, संजीव सिंह, निर्मल प्रसाद, आकाश सानू व अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisements

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!