
अल्बर्ट एक्का चौक पर भी प्रतिवाद दर्ज़, घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
रांची 21जुलाई : नफरती भीड़ द्वारा मणिपुर में आदिवासी कुकी महिलाओं को नग्न कर घुमाने और दुष्कर्म के खिलाफ आज झारखंड के विभिन्न जिलों में प्रतिवाद दिवस मनाया गया। इसी क्रम में रांची, बगोदर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद,गढ़वा समेत कई जिलों में भाकपा माले, आदिवासी संघर्ष मोर्चा, एक्टू, ऐपवा,आइसा, आरवाईए के कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जला कर प्रतिवाद दर्ज़ किया। मणिपुर में शांति के लिए अविलंब मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए,हत्या, बलात्कार जैसे घटना के दोषियों को शिनाख्त कर गिरफ्तार करने तथा घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गयी
कार्यक्रम में भाकपा माले के जगमोहन महतो,मोहन दत्ता,विनोद लहरी आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जगरनाथ उरांव, सुदामा खल्को,एक्टू के शुभेंदु सेन ऐपवा के आईती तिर्की, शांति सेन, सिनगी खल्को आइसा के नौरिन अख्तर, सोहैल अंसारी आदि कार्यकर्त्ता शामिल थे ।
सोशल मीडिया पर फैलाई गयी फर्जी खबरों ने दरिंदगी को दिया जन्म

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!