
मणिपुर में हिंसा के बीच हैवानियत की घटना से पूरा देश शर्मशार है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने से देशभर को गुस्से में देखा जा रहा है. मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं.
Also Watch: मणिपुर हिंसा पर केन्द्र का यह कैसा रवैया ?
मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है. वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है. शुक्रवार को नाराज भीड़ ने हैवानियत के मुख्य आरोपी का घर जला दिया है. घटना चेकमाई इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, हुइरेम ही मामले का मुख्य आरोपी है. वह भीड़ को उकसाते हुए दिख रहा है. पुलिस ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी कोशिश की जा रही है.
अब तक ये चार आरोपी हुए गिरफ्तार
– हुइरेम हेरादास
– अरुण सिंह
– जीवन इलांगबाम
– तोम्बा सिंह

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!