
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगों में रहने वाले आदिवासी समाज के नेताओं के द्वारा मानगो चौक में शिविर लगाकर चना, गुड़ एवं शिकंजी का वितरण किया गया। आम राहगीरों के साथ-साथ आदिवासी समाज के द्वारा नारगा से निकाली गई मोटरसाइकिल रैली को सम्मानित कर उनके बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास सिंह ने सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव और सिद्धू कानू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक क्विंटल चना और पचास किलो गुड़ के साथ-साथ शिकंजी का वितरण करते आए हुए लोगों को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
इसके पूर्व नारगा से सैकड़ों की मोटरसाइकिल में सवार आदिवासी नवयुवक डिमना चौक स्थित तिलका मांझी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर मानगो चौक आएं जहां विकास सिंह सहित सभी लोगों ने उनका आदिवासी रीति रिवाज और परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, रामेश्वर मुर्मू, सरजू बास्के, कैलाश बिरुवा, राय सिंह मुंडा, दुर्गा चरण बारी, संतोष सामंत, सुरेंद्र प्रसाद,मधुसूदन गोप, लखन सांडिल, रोशनी बोईपाई, शुक्रमणि बास्के, गोमिया सुंडी, सहित चार लोग उपस्थित थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!