कलामंदिर सक्षम फेडरेशन ( पारंपरिक एवं जनजातीय कलाकारों का संगठन ) अपने आरंभ काल झारखण्ड की जनजातीय पारंपरिक नृत्य और कला के प्रति समर्पित रहा है और उनके उत्थान के लिये जमीन जुड़ कर कार्य भी किया है । World Indigenous Day 2022 पूरी दुनिया में अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है , वर्ष 1982 में शुरू हुई इस परंपरा का हर साल पालन किया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र बड़े पैमाने पर इसका आयोजन करता है इस बार विश्व आदिवासी दिवस का थीम पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण और प्रसारण में स्वदेशी महिलाओं की भूमिका रखा गया है में दिनांक 09.08.2022 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कलामंदिर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध डिजाईनर , श्रीमती उषा बारला एवं चित्रकार सुश्री किरण मुर्मू को आदिवासी पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण प्रचार में उनके योगदान के लिये कलामंदिर सक्षम फेडरेशन के सचिव सुश्री देवला मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया.
कलामंदिर द्वारा चलाये जा रहे ‘ जनजातीय बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम मेधाविनी की छात्राओं ने आदिवासी सामूहिक नृत्य लागडे एवं बाहा की प्रस्तुति दी सुश्री लक्ष्मी मुंडा सुश्री डॉली मंडल , सुश्री त्रिमिला समद एवं सुश्री रीता सोरेन ने आदिवासियों के उत्थान के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंत में कलामंदिर सक्षम फेडरेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री अमिताभ घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया |
उषा बारला एवं सुश्री किरण मुर्मू का संक्षिप्त परिचय निम्नलिखित है : 1 ) उषा किरण बरला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन ( निफ्ट ) बैंगलोर से डिजाइन ग्रेजुएट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ( एनआईडी ) बेंगलोर आर एंड डी कैंपस से मास्टर्स वर्तमान में बारला अरका जैन विश्वविद्यालय में फैशन डिजाइन विभाग में प्रोफेसर हैं और साथ में वे झारखण्ड के संताली परम्परागत परिधानों से सम्बन्धी कई कार्य करती है जिसमे सौंदर्यीकरण शामिल है । 2 ) किरण मुर्मू किरण मुर्मू paper cutting कलाकार हैं इन्होंने कई जगहों पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है ये शहर की उभरती हुई प्रतिभा हैं जिनका स्वर्णिम भविष्य है , किरण जि कदम की निवासी हैं । इनके कलाकारी को youtube पर kiran’s carving creations पर आसानी से देखा जा सकता है.
अमिताभ घोष
(संस्थापक सह अध्यक्ष)
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!