
कोतवाली देहात के गांव कुदैना के राशन डीलर और उसके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।राशन पूर्ति विभाग की टीम के निरीक्षण में राशन की दुकान घर की गैलरी में संचालित होते मिली, जबकि गेहूं, चावल, मक्का, रिफाइंड आदि स्टॉक की कालाबाजारी किए जाने का पता चला।
देहात पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज की है और इसकी जांच में लग गयी है। थाना क्षेत्र के गांव कुदैना के कुछ ग्रामीणों द्वारा राशन डीलर द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वितरण में अनियमितता बरतने की जानकारी दी गई। आईजीआरएस पोर्टल और उपजिलाधिकारी के समक्ष शिकायत भी की गई ।
इस पर राशन पूर्ति विभाग की टीम गांव पहुंचकर 40 कार्डधारकों से बातचीत की, जिसमें कार्डधारकों द्वारा राशन डीलर पर अभद्र व्यवहार करने, निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न देना, राशनकार्डों पर जबरन प्रतिष्टियों का अंकन करने, अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न देने, चना-नमक, रिफाइंड तेल आदि न देने के आरोप लगाए गए।
दुकान के निरीक्षण के दौरान विक्रेता राजबाला और उसका पुत्र विपिन मौजूद मिला। दुकान पर मात्र साइन बोर्ड और अपठनीय रेट बोर्ड मिला। विक्रेता की दुकान घर के अंदर बनी एक गैलरी में संचालित मिली।
निरीक्षण में दुकान में 19.45 क्विंटल गेहूं, 13.20 क्विंटल चावल, 4.83 क्विंटल मक्का, 37 पैकेट रिफाइंड कम मिला, जिसको कालाबाजारी में बेचे जाने की आशंका जताई गई। देहात पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर राजबाला और उसके पुत्र विपिन के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!