जमशेदपुर में जन्मा अनोखा बच्चा जिसका दिल दाएं तरफ है. जमशेदपुर में 9 मई की सुबह 8.45 मिनट में टाटा मोटर्स हस्पताल में लाखो में से एक होने वाला करिश्मा दिखा, जब शहर की प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रजनी बगाई के देख रेख में एक बच्चे का जन्म हुआ जो बाक़ी बच्चों से बिल्कुल अलग है, उसका दिल बाए तरफ की जगह दांए तरफ है
डक्टर्स का कहना है की ऐसे बच्चे लाखों मे एक होते है जिसे साइट्स इनवर्सस (situs inversus) या डेक्सटोकार्डिया Dextrocardia या Object Mirrors भी कहते हैं
इस खूबसूरत और मासूम बच्चे का इंटरनल organ नोर्मल से अलग है
Heart is Right side यानी दिल दाएं तरफ है,
Liver is left side, यानी लिवर बाए तरफ है,
Stomach is Right side. यानी पेट दाए तरफ हैं
डॉक्टर्स ने 24 घंटे ऑब्जरवेशन में माँ और बच्चे को रखने के बाद 10 मई के दोपहर को अस्पताल से छुट्टी दे दि.
माँ और बच्चे दोनो स्वस्थ हैं
बच्चे जन्म के बाद से ही परिवार में खुशी का माहौल हैं।
पिता का नाम शोएब अख्तर है और मां का नाम हरम मारिया है
जो बारीनगर टेल्को के रहने वाले है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!