दुर्गापूजा को लेकर सबसे बड़ी समस्या यातायात को लेकर ही रहेगी. इसको ध्यान में रखते हुये शहर में 39 जगहों पर पार्किंग स्टैंड की सुविधा पुलिस प्रशासन की ओर से दी गयी है. पूजा घुमने आने वाले लोग अपने वाहन को पार्किंग स्थल पर खड़ी करेंगे तब उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. एसएसपी ने कहा कि अगर कोई नियम का पालन नहीं करता है तो उसपर जुर्माना भी लगाया जायेगा. साथ ही 15 दिनों तक के लिये जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है.
मानगो बस स्टैंड से जाने का रास्ता
मानगो की तरफ से आनेवाली ऑटो रिक्शा मानगो बस स्टैंड चौक से सीधे एमजीएम अस्पताल होते हुए शीतला मंदिर होकर दिल्ली दरबार होटल के रास्ते होते हुए सीधे साकची गोलचक्कर पहुंचेगी. साकची से मानगो जानेवाली ऑटो रिक्शा बंगाल क्लब से सीधे किताब लाईन, ओल्ड कोर्ट मोड़ से मरीन ड्राईव मोड़ होते हुए पुराने पुल के रास्ते ही मानगो की तरफ जायेगी. दोनों सड़क पर ऑटो के लिए वन वे व्यवस्था की जायेगी. साकची गोलचक्कर से होटल दिल्ली दरबार होते हुए शीतला मंदिर और एमजीएम अस्पताल की तरफ कोई ऑटो रिक्शा नहीं जायेगी. मानगो छोटी पुलिया होकर मरिन ड्राइव होते हुए पुराना कोर्ट मोड़, बंगाल क्लब होते हुए ऑटो रिक्शा साकची गोलचक्कर नहीं जायेगी.
घाट पर होगी. यहां ड्रॉप गेट का निर्माण किया जायेगा. रमाडा होटल के सामने से रानीकुदर पूजा पंडाल में जानेवाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था टाटा स्टील रानीकुदर सेन्टर में की जायेगी. कदमा शस्त्रीनगर रोड नंबर एक से रानीकुदर पूजा पंडाल में जानेवाले सभी वाहनों को ड्रॉप गेट के सहारे बैकुण्ठ मंदिर के सामने रोका जायेगा. यहां से पंडाल में पैदल जाना होगा. कदमा गणेश पूजा मैदान में जानेवाले वाहनों को कदमा सोनरी लिंक रोड से होते हुए बीएच एरिया से गणेश पूजा मैदान में पार्किंग के लिए लाया जायेगा. इसी प्रकार धतकीडीह की तरफ से आनेवाले वाहनों को गणेश पूजा मैदान के पूर्वी दिवार से होते हुए गेणश पूजा मैदान पार्किंग में लाया जायेगा. इस पार्किंग के अतिरिक्त गेणश पूजा मैदान के चारों तरफ किसी भी मुख्य सड़क पर वाहनों का पड़ाव/ठहराव नहीं होगा.
कागलनगर जाने वाली सड़क पर नहीं होगा वाहनों का परिचालन
सोनारी हवाई अड्डा चौक से कागलनगर जाने वाली मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. कागलनगर की तरफ से हवाई अड्डा और उसके आगे जाने के लिए वाहनों का परिचालन किया जायेगा. यह रास्ता वन वे रहेगा. इसी रास्ते से कागलनगर के तरफ से हवाई अड्डा के तरफ वाहन सिर्फ आ सकता है. हवाई अड्डा चौक कागलनगर पूजा पंडाल और रामनगर की तरफ जाने के लिए हवाई अड्डा चहारदीवारी के किनारे वाली सड़क पर वाहनों का परिचालन कराया जायेगा. कागलनगर टेम्पु स्टैण्ड और तन्दुर चौक के पास ड्रॉप गेट रहेगा. यहां से पैदल ही श्रद्धालुओं को कागलनगर पूजा पंडाल में जाना होगा. सोनारी से कदमा आनेवाले वाहन कदमा सोनारी लिंक रोड से आना-जाना करेंगे.
लोयोला स्कूल खेल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था
सीएच एरिया दुर्गापूजा पंडाल आनेवाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था लोयोला स्कूल खेल मैदान में होगी. यहां आने वाले श्रद्धालु सीएच एरिया रोड़ नंबर 2 के किनारे वाहनों की पार्किंग करेंगे. सीएच एरिया, आशियाना गार्डेन, सोनारी की तरफ से मिलिट्री कैम्प होकर आने वाले वाहन सीएच एरिया रोड नंबंर 3 से मुड़कर साकची और विष्टुपुर की तरफ जायेंगे. सुन्दरनगर, परसुडीह रेलवे स्टेशन टाटानगर, जुगसलाई, बिष्टुपुर, आदित्यपुर की ओर से साकची आनेवाले सवारी वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था रविन्द्र भवन के सामने और पुराना कोर्ट मोड़ के बगल में विवेकानन्द स्कूल मैदान में की गयी है. ये सभी वाहन वोल्टास भवन गोलचक्कर बिष्टुपुर से मेन रोड बिष्टुपुर लाईट सिग्नल, तलवार बिल्डिंग, जुस्को ऑफिस गोलचक्कर से स्ट्रेट माईल रोड होते हुए पार्किंग क्षेत्र तक आयेगी.
बाटा चौक से जुगसलाई फाटक तक नहीं चलेगी वाहन
बाटा चौक जुगसलाई की तरफ से रेलवे फाटक की ओर कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा. बाटा चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक कोई भी वाहन मुख्य मार्ग पर खड़ी नहीं करेंगे.रेलवे स्टेशन टाटानगर से बागबेड़ा थाना होते हुए रेलवे फाटक एवं वीर कुंवर सिंह चौक और बाटा चौक, जुगसलाई की तरफ से भी भारी व्यवसायिक वाहन जुगसलाई बाजार में प्रवेश नहीं करेगी. रेलवे स्टेशन से करनडीह तक और करनडीह की तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ वाहनों का आना-जाना होगा लेकिन यदि इस रास्ते में विशेषकर गोलपहाड़ी चौक के पास जाम की समस्या उत्पन्न होती है तो करनडीह से रेलवे स्टेशन की तरफ आनेवाले वाहनों को करनडीह चौक से घाघीडीह जेल की तरफ और जगन्नाथ मंदिर के पास से रेलवे कल्ब, केन्द्रीय विद्यालय की तरफ से मोड़कर वाहनों का परिचालन होगा.
Also Read: कोरोना काल के बाद पहली बार झारखंड में मनाया जा रहा धूमधाम से दुर्गा पूजा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!