पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर भारत भवन के पास हिंदूवादी संगठन गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरि की हत्या के तीन दिन बाद पुलिस पुलिस के हाथ कुछ नही लगा है. हालांकि, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है पर अब तक पुलिस हत्यारों की पहचान नही कर पाई है. इधर, कार्रवाई ना होने से शहर के पवन चौक पर धीरे धीरे भीड़ जमा होने लगी. लोग मुस्लिम बहुल इलाके में घुसने का प्रयास कर रहे था. पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड के भी उस पार जाना चाहते थे पर मौके पर मौजूद पोड़ाहाट एसडीओ ने उन्हे आगे जाने से रोक दिया.
Also Read: जमशेदपुर: बोड़ाम स्थित बंगोई नाला में तैरता मिला बच्चे का शव
उन्होंने पवन चौक में जमे लोगों को माइकिंग कर कहा कि “शहर में 144 धारा लागू है इसलिए भीड़ को हटा दें नहीं तो प्रशासन कार्रवाई करेगा”. इस दौरान उन्होंने कई बार भीड़ से आग्रह किया. इसके बाद जमशेदपुर से आए रैफ के जवानों द्वारा भीड़ हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तब जाकर भीड़ को पवन चौक से हटाया गया. भीड़ से चाईबासा–रांची एनएच 75 ई लगभग घंटे भर जाम रहा. इस दौरान पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो सहित रैफ के जवान के अलावा झारखंड पुलिस की सशक्त बल तैनात थे.
Also Read: साकची गोल चक्कर पर आई हॉस्पिटल के सामने धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा बनकर तैयार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!