
*टांगराईन में भीषण आगजनी* आगजनी में गांव के दिनेश भगत के हजारों की क्षति
पोटका 12 अप्रैल- पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत टांगराईन पंचायत के टांगराईन गांव में दिनेश भगत के खपरैल छावनी वाले बड़े मकान में दोपहर 1:00 बजे आग के फव्वारे खपरैल मकान के ऊपर ग्रामीणों को जैसे ही नजर आई तो ग्रामीणों ने मकान में गए तब तक पूरे मकान में आग पसारा हुआ था।
ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए खपरैल मकान के ऊपर उठ गए एवं खपरा ,रोला को हटाते हुए सामने स्थित चापाकल में जहां समरसेबल लगा हुआ था वहां से पानी का फव्वारा डालकर आग पर काबू पाया गया। संबंधित मकान में साल भर का तैयार किया हुआ चावल ,20 -25 बोरा धान, एवं घर के जरूरतमंद सभी समान उसी घर में था जिसका मात्र 10% ही बचाया जा सका। इस विषय पर ग्राम प्रधान मंगल पाल ने कहा कि इसकी उचित जांच करवा कर सरकारी प्रावधान के अनुसार इसे मुआवजा दिलाने का प्रवास किया जाएगा।
Also Read: रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा जमशेदपुर महानगर ने मनाया काला दिवस

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!