जमशेदपुर स्टील सिटी के रोटरी क्लब ने रोटरी वर्ष 22-23 के प्रथम दिन रेडक्रास भवन में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के साथ 180 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कहा जाता है कि एक यूनिट रक्त 3 लोगों की जान बचा सकता है। तो आज का मेगा रक्तदान शिविर 540 लोगों की जान बचाने में फायदेमंद हो सकता है। क्लब के सदस्यों ने डॉक्टरों के सम्मान से डॉक्टर्स दिवस भी मनाया। इस अवसर पर जमशेदपुर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. मंदार शाह, डॉ. शोमा घोष, डॉ. बिनायक बरुआ, डॉ. प्रियंका सिंहकिया , डॉ. उर्वी अदेसरा, डॉ. राखी उपस्थित थे. 1 जुलाई को राष्ट्रीय चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
Watch this- Jamshedpur: Social Service की पर्याय Purabi Ghosh | Mashal News
Also Read: जमशेदपुर : कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार, एक्टिव केस की संख्या 46 के पार
उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, जमशेदपुर शाखा के 10 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी सम्मानित किया। रथ यात्रा के शुभ दिन और आदित्यपुर के सीआरपीएफ कैंप की 157 बटालियन के स्थापना दिवस पर उन्होंने 15 एकड़ में फैले खूबसूरत परिसर में 300 फलदार पौधे लगाए. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के अध्यक्ष निकिता मेहता, सचिव उमंग झुनझुनवाला, संयुक्त सचिव गरविता टौंक, एस.एन. ठाकुर, स्मिता पारिख, दीपक दोकानिया, जयश्री गोयल, अल्पा पारिख, कमल मकाती, हेतल अदेसरा, किरण देबुका, सिमरन सग्गू, मंजू भामरा, निशा टौंक, अमीश मेहता, जितेश टांक, खुशबू झुनझुनवाला, ज्योति सिंह, नलिन गोयल, रवि रूंगटा, रक्षा मकाती, नविता रूंगटा, डॉ शोमा घोष, उर्वी अदेसरा, प्रियंका सिंह, डॉ बिनायक बरुआ, जितेश कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता एवं मित्र श्री कुणाल सारंगी भी उपस्थित थे और उन्होंने रक्तदान करने वालों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!