दिनांक 18.08.2022 को ओलीडीह ओ०पी० अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया डिमना शाखा में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा की गई थी। आपको बता दें कि बीते 14 फरवरी को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के अकाउंटेंट से 32 रुपए की लूट की घटना घटित हुई थी. इसके अलावा 18 अगस्त को उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लूट की घटना घटित हुई थी. यहां भी अपराधियों ने हथियार के बल पर 25 लाख नगद और इतने ही मूल्य के करीब ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था.
इसी घटना को लेकर मानगो उलिडीह को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
घटना के उदभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय के नेतृत्व में एक विशेष टीम के रूप में किया गया था। इस टीम के द्वारा राज्य एवं राज्य के बाहर अनेको स्थान पर साक्ष्य का संकलन करते हुए काण्ड के उदभेदन में सफलता प्राप्त किया गया है एवं इस काण्ड में अबतक उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर दिनांक 27.00-2022 को रिंकू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
(1), घटना कारित करने के लिये प्रयुक्त कन्टेनर के चालक भागवत ठाकुर एवं घटना में सलिन सह-अपराधी और खगेन्द्र नारायण सिंह उर्फ संतोष उर्फ सोनू उर्फ खटिक को गिरफ्तार किया गया है जिसे 14/09/2022 को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यह एक अंतर्राजीय गिरोह है, जिसके द्वारा इस काण्ड के अतिरिक्त वर्ष 2022 में विधुपुर याना अंतर्गत 32,00,000/- (बतीस लाख रूपये) की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही उक्त गिरोह के द्वारा झारखण्ड राज्य के अलावे देश के अन्य राज्यों जैसे राजस्थान, बिहार पंचम बंगाल में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :
1) भागवत अंकुर उम 41 वर्ष पिता योगेन्द्र ठाकुर, सा० ताजपुर बुजुर्ग, पो०- विष्णपुर बैजा, थाना-महुआ, जिला वैशाली, बिहार
2) समन्द नारायण सिंह उर्फ सोनू उर्फ संतोष, उम्र 30 वर्ष, पिता- 30 वर्ष, पिता- चंद्र नारायण सिंह, पतारापो० पाना बहादरपुर, जिला-दरभंगा, बिहाररा
बरामद सामान –
1) पटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल PULSAR & APACHE
2). घटना में प्रयुक्त किया गये कन्टेनर गाडी जिसका रेजिस्ट्रेशन नं0- WB15A-6027
3). अभियुक्त सोनू के पारा से ) एक REALME COMPANY का फोन एवं ). एक किपेड फोन।
(4). अभियुक्त भागवात ठाकर के पास से ) एक NOKIA COMPANY का फोन एवं ). 5950 रूपये नगद
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधीक इतिहास
1) अभियुकं सगेन्द्र नारायण सिंह उर्फ सोनू उर्फ संतोष के विरूद्ध पूर्व से अशोक पेपर मीला(जिला- दरभंगा (बिहार) थाना बाण्ड सं0-60/16 धारा 302/34 [भाव०वि० एवं 27 आम्र्स एक्ट दर्ज है।
(2) अभियुक्त भागवत ठाकुर उम्र- 41 वर्ष विता- योगेन्द्र ठाकुर, सा०- ताजपुर-बुजुर्ग, पो०- विष्णपुर बैजा, थाना माहुआ, जिला- वैशाली बिहार पूर्व में भी ओडिसा राज्य से बैंक डकैती काण्ड में जेल जा चुके हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!