टाटानगर रेलवे स्टेशन में बने पार्किंग पाथ-वे गुरुवार सुबह से खोल दिया जाएगा। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बुधवार शाम सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार को यह आश्वासन दिया है। सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटीज (डीआरयूसीसी) के सदस्य भी हैं। कोविड 19 के बाद से टाटानगर रेल प्रबंधन ने स्टेशन की पार्किंग से मुख्य सड़क को स्टेशन के मुख्य द्वार से जोड़ने वाली पाथ-वे को बंद कर दिया है।
ऐसे में सांसद प्रतिनिधि ने इस मामले में सीनियर डीसीएम से मिलने का समय मांगा था। बुधवार शाम स्टेशन के वीआइपी लाउंज में हुई बैठक में संजीव कुमार ने इस बंद पड़े पाथ-वे को जल्द खोलने की मांग की। इस पर सीनियर डीसीएम ने आश्वस्त किया कि गुरुवार से इसे खोल दिया जाएगा। बैठक के बाद उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ पाथ-वे स्थल का भी निरीक्षण किया।
अधिकारियों का दल सुबह में करेगा सर्वे
दैनिक जागरण से बात करते हुए सीनियर डीसीएम ने बताया कि पार्किंग पाथ-वे को मुख्य सड़क को जोड़ने वाले इस रास्ते में काफी अंधेरा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह स्थानीय अधिकारी उक्त स्थल का सर्वे कर देखेंगे कि कहां क्या समस्या है। मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट खराब हैं। ऐसे में अधिकारी यह भी देखेंगे कि यात्री सुरक्षा के लिए इन खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मती राज्य सरकार द्वारा होगा या रेलवे द्वारा इसे ठीक कराया जाएगा। जबकि पार्किंग के अंदर लाइटिंग की व्यवस्था रेल प्रबंधन करेगी।
ड्रापिंग लाइन का समय पांच से बढ़ाकर हो 15 मिनट
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ड्रापिंग लाइन में अपने स्वजनों को उतारने के लिए शहरवासियों को मात्र पांच मिनट का समय दिया गया है जो नाकाफी है। दैनिक जागरण द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाने के बाद बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार बुधवार को चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम से मुलाकात कर समयवधि को पांच से बढ़ाकर 15 मिनट करने की मांग की है।
टाटानगर रेल प्रबंधन का तर्क है कि स्टेशन परिसर में दो ड्रापिंग लाइन बने हैं जहां शहरवासी अपने प्राइवेट वाहनों से अपने स्वजनों को उतारने की सुविधा दी गई थी। लेकिन अधिकतर शहरवासी अपने दो व चार पहिया वाहनों को ड्रापिंग लाइन पर ही खड़ी कर प्लेटफार्म चले जाते थे। जिसके कारण यहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। ऐसे में ड्रापिंग लाइन पर नई व्यवस्था के तहत पांच मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
इससे अधिक समय होने पर उनसे छह घंटे का शुल्क लिया जाएगा। इस आदेश के अनुपालन के बाद से ही ड्रापिंग लाइन से बाहर निकलने पर शहरवासियों का पार्किंग संचालक से आए दिन विवाद हो रहा है। कई यात्रियों की शिकायत थी कि उनसे पांच मिनट से थोड़ी देर होने पर छह घंटे का शुल्क लिया जा रहा है जो गलत है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!