दो साल के बाद टाटा स्टील का फिजिकल ट्राइबल कॉन्क्लेव संवाद-2022 का शुभारंभ मंगलवार 15 नवंबर को गोपाल मैदान बिष्टुपुर में होने जा रहा है. 15 से 19 नवंबर के बीच चलनेवाले इस जनजातीय सम्मेलन में इस देश भर की 186 जनजातियों के 2500 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. सोमवार को ट्राइबल कल्चरल सेंटर सोनारी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में टाटा स्टील फाउंडेशन सीइओ सौरव राय और टाटा स्टील ट्राइबल सर्विसेस के प्रमुख जिरेन जेवियर टोपनो ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद संवाद का आयोजन पूरी तरह से ऑफलाइन होने जा रहा है.
इसमें 23 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 27 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) सहित 200 जनजातियों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. 15 नवंबर को संवाद का आगाज झारखंड की 31 जनजातियों के 501 नगाड़ों की धुन से होगा. संवादा का आकर्षण डॉ सोनम वांगचुक होंगे, जिन्हें राजकुमार हीरानी की फिल्म थ्री इडियट्स के फुंसुक वांगड़ू कैरेक्टर की प्रेरणा माना जाता है. इस कैरेक्चर को फिल्म अभिनेता आमिर खान ने निभाया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!