आज कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों के स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा धरना दिया गया। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 सेमेस्टर 2 के विद्यार्थी कि विगत अगस्त माह में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हुई है,जिसके बाद त्योहारों की छुट्टियां शुरु हो गई सीबीसीएस के तहत जितनी कक्षाएं चलनी चाहिए थी और जितने सिलेबस कंप्लीट किया जाना चाहिए था.
Also Read : राज ब्रदर्स द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान के चौथे सेमिनार का आयोजन
उसका 20% भी नहीं हुआ है और विगत 7 नवंबर को सेमेस्टर 2 परीक्षा फार्म तिथि घोषित की गई और आगामी 7 दिसंबर से परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। ऐसे में पीजी सेमेस्टर 2 की एक्सटर्नल परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी हतोत्साहित है,इसलिए परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए।इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से फोन के माध्यम से पता चला कि छात्रों की मांग मान ली गई है और परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया गया है,तब छात्रों ने धरने को समाप्त किया। आज के कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधि शुभम झा,कामेश्वर प्रसाद,अमन सिंह,कृष्णा कामत,सौरभ मलिक,रीतम नंदी,अमरेश सिंह,रमाशंकर पांडे, शुभम तिवारी, रिया दास, निकिता पाल,आदित्य झा,सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राएं मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!