RSETI परिसर सरायकेला मे बैंक सखी दीदियों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उपायुक्त ने किया उद्घाटन ।
30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 33 छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र का किया गया वितरण ।
स्वरोजगार के लिए सोच बदले , ईमानदारी से मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी – उपायुक्त
अव्यवस्था के बीच व्यवस्था की खोज कर सपने की और बढ़े – उपायुक्त
RSETI परिसर सरायकेला में बैंक सखी दीदियो के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए । कार्यक्रम में उपयुक्त का स्वागत RSETI निदेशक निशा रानी किड़ो ने पुष्पगुच्छ प्रदान किया ।इसके पश्चात कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम के दौरान RSETI केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली दो छात्राओं ( सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त ) एवं एक छात्र ( बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त ) ने अपने अपने अनुभव साझा कर बताया की किस प्रकार परिक्षण k पश्चात् उनकी सोच एवं आत्म विश्वास में वृद्धि हुई ,इसके साथ स्वरोजगार के लिए वह क्या कदम उठा रहे है।
इस दौरान RSETI निर्देशक ने कार्यक्रम को संबोधित कर बताया कि RSETI , सरायकेला की स्थापना 2009 में हुई केंद्र के माध्यम से विभीन्न क्षेत्र में अब तक 8900 से अधिक छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमे अब तक 6000 से अधिक लोग अलग अलग क्षेत्र में रोजगार /स्वरोजगार कर रहे हैं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त केंद्र ने बैंक सखी दीदियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी, उपायुक्त ने कहा कि RSETI परिवार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अच्छे वातावरण के प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है.
इस दौरान उपायुक्त ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा अनुशासन के साथ ईमानदारी से परिक्षण ले , उन्होंने कहा स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए सोच बदल कर ईमानदारी से मेहनत करेंगे , तो सफलता जरूर मिलेगी उपायुक्त ने कहा है की नौकरी ही जीवकोपार्जन का अंतिम रास्ता नहीं है । आज की स्थिति में आवश्यक है कि अव्यवस्था के बीच व्यवस्था की खोज कर अपने सपने की और बढ़ कर आप अपने साथ अपने अपने परिवार एवं अपने सामाज एवं अपने राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते है ।कार्यक्रम के अन्त मे उपायुक्त RSETI ने केंद्र से 30 दिवसीय सिलाई प्रषिक्षण सत्र पूर्ण करने वाली कुल 33 छात्रों के बिच सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र वितरण kr सम्मानित किया ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!