
डालसा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सामुदायिक भवन, सरायकेला में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कार्यक्रम में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का किया गया वितरण
आज दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में डालसा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक भवन, सरायकेला स्थित सभागार में सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामाशंकर सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सराईकेला रहे जबकि,चौधरी एहसान मोइज़, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम, डालसा सचिव तौसीफ मेराज़,SDO श्री सदानन्द महतो , BDO, सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह, प्रशिक्षु IAS श्री रजत कुमार,
DSP HQ सरायकेला श्री प्रदीप oraon,सरायकेला बार एसोसिएशन के सचिव श्री देबाशीष ज्योतिषी सयुंक्त सचिव श्री जलेश कबि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश , सरायकेला ने लोगों से आज के कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं,विक्टिम स्कीम,MACT से सम्बंधित महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारियां लोगों को होने के लिए उनका शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
SDO, सरायकेला ने कहा की विकास की जो भी योजनाएं है उसमे आमजनों का हक है जिसका लाभ देने के लिए प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है। आम जनों के हक तथा शोषित वंचित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम कर रहे है।
सचिव, dalsa तौसीफ मेराज़ ने कहा की यह कार्यक्रम साल में दो बार आयोजित की जाती है। लोगों की सहूलियत को देखते हुए यह कार्यक्रम सामुदायिक भवन,सरायकेला के अलावा प्रखंड स्तर पर भी हर प्रखंड में आयोजित की जा रही है जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत संचालित कार्यों से लोगों को अवगत कराया ताकि लोगों को लाभ प्रदान किया जा सके।उन्होंने कहा कि न्याय संबंधित किसी भी मामले के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लाभ ले।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों श्री देबाशीष ज्योतिषि, श्री जलेश कबि ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपने अपने वक्तव्यो में डालसा के क्रियाकलाप के साथ ही साथ इसके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं, नागरिकों को मिलने वाले विभिन्न कानूनी सहायता एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है तथा दूसरे लोगों तक किस प्रकार पहुंचाया जा सकता है इत्यादि के बारे में जानकारी साझा की गई।
-
कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
शिविर में आए हुए जनता को तत्काल लाभ पहुंचाने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से सरायकेला प्रखंड की ओर से विभिन्न विभाग जैसे बाल विकास परियोजना कार्यालय , स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग एवं अन्य विभागीय स्टाल लगा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
समाचार लिखे जाने तक जिले में आयोजित कार्यक्रम में कुल (5 प्रखंड) में लाभुकों के बीच लगभग 16 करोड़ के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के उपरान्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह,एडीजे चौधरी अहसान मोइज, सचिव DLSA तौसीफ मेराज़,सराईकेला बार के संयुक्त सचिव श्री जलेश कबि,SDO श्री सदानंद महतो,DSP श्री प्रदीप ओराँव आदि के साथ सराईकेला साहेबगंज स्थित ओल्ड ऐज होम पहुंचे तथा वहां रह रहे बुजुर्गो का कुशल क्षेम पूछा। सर्दी के मौसम से राहत के लिये इनके बीच स्वेटर आदि गर्म कपड़े बांटे और स्वास्थ्य विभाग से वहां रेगुलर विजिट करने का निर्देश दिया।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!