सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के उज्जवलपुर ग्राम के टोला नीमडीह के ग्रामीण तालाब का पानी पीने के लिए मजबूर।
*सोलर जल मिनार टंकी सह चापाकल निर्माण ( 2023 -24) में अनियमिता*
गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत नवागढ़ पंचायत के गांव उज्जवलपुर ,टोला नीमडीह के रामलाल पात्र घर के सामने चापाकल वर्ष 2023 में किया गया था। उस समय पानी के बदले सफेद पत्थर का डास्ट निकला था। खोदाई बन्द करके वह वापस बात कहकर कि बाद में आकर फिर से खोदाई करके पानी निकाल दूंगा। लेकिन अभी तक चापाकल की खुदाई नहीं हुई।उसी चापाकल पर सोलर के मशीन भी लगा दिया , चापाकल में पानी का ठिकाना नहीं। बोलने पर कहता है की बरसात के दिनों में पानी चला कर दिखा दूंगा , यह कह कर चला गया। सोलार जल टंकी को मेन पाइप भी जमीन के नीचे ना देकर ऊपर में दिखाई दे रहा है। शाखा पाइप भी उसी हालत में है।
दिनांक 21 -05- 2024 को उपायुक्त महोदय सरायकेला को आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक इस पानी के समस्या का समाधान नहीं हुआ।
सोलर जल टंकी की निर्माण में हुई अनियमिता का जांच कर चापाकल के साथ करने की कृपा करें ,ताकि यहां के लोगों को प्राप्त पानी मिल सके।
यहां के ग्रामीणों तालाब का पानी पीने में मजबूर है।
ग्रामीणों का नाम
मुस्कान सरदार , कमला देवी , रवि सरदार , बेवी सरदार , सिनिया सरदार ,रामलाल तांती, लालजी सरदार शांति महतो, दीपिका महतो , रीया महतो , अष्टमी महतो , मोनिका महतो , सुनीता महतो, घासी महतो , पानेश्वरी महतो , श्वेता तांती , तरंगिणी देवी , प्रीति देवी , शांति तांती ,गणेश पात्र , विशाल तांती , सुमित सरदार , लखी सरदार, जुला देवी।
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!