रखी आदिवासी मूलवासी परिवारों की तरफ से अपनी मांगें
कहा, “विस्थापित/प्रभावित परिवारों के मजदूरों को नियोजन में प्राथमिकता दी जाय। ”
झारखंड जनतांत्रिक महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल आज 5 जुलाई को आदिवासी व मूलवासियों के अधिकारों को लेकर कांड्रा के रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के प्रबंधन से मिला और अपनी मांगें रखीं। इस वार्ता के क्रम में कुछ उन मुख्य मांगों पर चर्चा हुई, जो स्थानीय आदिवासियों और मूलवासियों के हक़ में हैं थे।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
मांगें
झारखंड सरकार द्वारा स्थानीय आदिवासी मूलवासी युवाओं को 75% नौकरी में प्राथमिकता दी जाय,
विस्थापित/प्रभावित परिवारों के मजदूरों को नियोजन में प्राथमिकता दी जाय,
निकट भविष्य में नियोजन के लिए व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्थानीय हिंदी अखबारों में वेकेंसी प्रकाशन किया जाना सुनिश्चित किया जाय,
सी एस आर के तहत स्थानीय ग्रामीण आदिवासी मूलवासी युवाओं को प्रतिवर्ष औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया जाय,
किसी भी मजदूर का शोषण एवं हकमारी न हो, यह कंपनी प्रबंधन सुनिश्चित करे,
अगर इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति संगठन के संज्ञान में आता है, तो प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करना संगठन की मजबूरी होगी।
इन मांगों पर प्रबंधन ने कहा, कि अगले 10 दिनों के भीतर सभी बिंदुओं का जवाब दिया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में कृष्णा लोहार, दीपक रंजीत, विष्णु गोप, गणेश कर्मकार और रायमुल शामिल थे।
सरायकेला खरसावां : प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल मिला उपायुक्त व एसपी से
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!