*प्रतिभा का विकास दक्ष गुरुओं के* साथ
दिनांक: 31:5:2022 क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत तथा सारेगामा संस्थान के सहयोग से प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण तथा रोजगार उपलब्ध करवाने की नई मुहिम शुरू की गई।
प्रतिभा ईश्वर देते हैं पर उन को निखारने का काम उन्होंने गुरुओं को दिया है। शिक्षिका चंदा सिंह कथा श्वेता सिंह द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे उन प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशिक्षित करने के कार्य का शुभारंभ एक कार्यशाला के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में हर तबके के बच्चे थे, जिन्होंने अपनी प्रतिभाओं को दर्शाया और इन बच्चों ने साबित कर दिया की कलात्मकता और रचनात्मकता किसी का मोहताज नहीं।
प्रसिद्ध लोकप्रिय गायक तथा सा रे गा मा संस्थान के प्रमुख श्री चंदन सिंह द्वारा इन बच्चों को मुफ्त शिक्षा तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण देने का ऐलान किया गया। उनका मानना है कि जिन बच्चों के माता पिता सक्षम है वह कहीं से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं परंतु जिन्हें वह सुविधाएं नहीं है उन बच्चों की प्रतिभा समय के साथ खत्म हो जाती है।
आजकल समर कैंप का प्रचलन है , जहां मौज मस्ती के अलावा बच्चों को कुछ सिखाते हैं वह भी उच्च शुल्क के साथ। संस्थान द्वारा बच्चों का उनकी योग्यता के अनुसार निशुल्क प्रशिक्षण देने की बात कहीं गई है। जो बच्चे वहां जाकर सीखना चाहते हैं जिन में छुपी हुई प्रतिभा है और किसी कारण से वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं वह वहां जाकर ट्रेंड शिक्षकों से प्रशिक्षण ले सकते हैं।
क्षत्रिय क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत मिशन अन्नपूर्णा तथा सभी की शिक्षा सभी का विकास मुहिम चला रही है जिसके अंतर्गत स्कूल के ड्रॉपआउटस, फीस संबंधी समस्याएं , स्वास्थ्य संबंधी मदद, बच्चों को मानसिक तौर पर मजबूत बनाना, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का हौसला देना आदि है। इस मुहिम में संगठन के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत कोल्हान महामंत्री लक्ष्मी सिंह, नेचुरोपैथी एक्सपर्ट राजलक्ष्मी सिंह, पूनम सिंह, सुषमा सिंह, मिंटू पंकज सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!