पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के जन्मदिन ‘ईद मिलादुन नबी के शुभ अवसर पर 9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी पूरी कर ली गई है.साथ ही जुलूस में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने के लिए तंजीम अहले सुन्नत की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.श्रद्धालुओं और अकीदतमनदो से भारी संख्या में जुलूस में शामिल होने की अपील की गई है.इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
यह जानकारी जुलूस की आयोजक संस्था तंजीम अहले सुन्नत जमात के उलेमा-ए-कराम द्वारा धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई.इस अवसर पर संगठन के मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी,मौलाना शमशाद उल कादरी आदि ने बताया कि इस साल भी नबी की शान में शानदार और भव्य मुत्ताहिदा जुलूस-ए मोहम्मदी (संयुक्त जुलूस-ए-मोहम्मदी) निकाला जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.जुलूस में अमन का पैगाम देने वाली हदीसों का प्रदर्शन,इस्लाम की शिक्षा,देश-प्रेम की छवि नजर आएगी,मस्जिदों,मदरसों और गली मोहल्लों में नबी की शान में लिखे बैनर लगाए गए हैं और आकर्षित सजावट की गई है.
जनता से अपील की गई है कि खाना-तोहफे बांटने के साथ-साथ शिक्षा से जुड़ी सामग्री भी बांटें.जुलूस का नेतृत्व उलेमा-ए-कराम करेंगे
जो सबसे आगे होंगे और उनके पीछे लोग जुलूस में चलेंगे.पांच हजार वोलेंटियर(सेफ्टी टी शर्ट एवं आईडी कार्ड )जुलूस और यातायात व्यवस्था में सहायता करेंगे, दूसरों को तकलीफ ना हो इसका विशेष ख्याल रखेंगे। वहीं, एम्बुलेंस और जरूरी गाड़ियों के लिए रास्ता तुरंत छोड़ा जाएगा.जुलूस में डीजे और ट्रेलर पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.साथ ही जुलूस में गैर शरई कामों यहां तक की नकली तलवार आदि के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है.जो दिशा निर्देश के विरुद्ध जाएगा वह खुद ही कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होगा संस्था उसकी जिम्मेदार नहीं होगी.
तंजीम अहले सुन्नत जमात के द्वारा जारी दिशा निर्देश
1.पांच हजार वोलेंटियर(सेफ्टी टी शर्ट और आईडी कार्ड)जुलूस और यातायात व्यवस्था में सहयोग करेंगे। दूसरों को तकलीफ नहीं हो इसका ख्याल रखेंगे.एम्बुलेंस और जरूरी गाड़ियों के लिए रास्ता तुरंत छोड़ा जाएगा।
2. तंजीम के अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है के बाइक, छोटी गाड़ियां जुलूस के पेछे रहेंगे.
3. जुलूस में सबसे आगे उलेमा-ए-करमा रहेंगे उसके पीछे आवाम रहेगी.
4. मानगो गांधी मैदान के पास रोड नं 1 के सामने बैरियर लगाया जायेगा.
5. जुलूस में स्पीकर (DG sound और ट्रेलर पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी,
6. बाइक,छोटी बड़ी गाड़ियों के लिए बीएमसी ग्राउंड परिसर में पार्किंग होगी.
7.छोटी गाड़ियों जुलूस के समाप्ति के बाद M2 गोलचकर से मुड़ कर जिस रास्ते से जुलूस आई है वापस उसी रास्ते से अपने स्थानों पर जाएगी.
8.अक्टूबर 2022 को सुबह 9:00 बजे के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी मानगो गांधी मैदान से शुरू करने का निर्णय लिया गया है,11:00 बजे साकची आमबागान मैदान में उलेमा-ए-करमा की तकरीर के बाद जुलूस सकची गोलचककर से बढ़कर स्टेट माइल रोड,जुस्को ऑफिस गोलचकर से होते हुए सीधा धातकीडीह सेंटर मैदान पहुंचेगा जहां उलेमा ए कराम की तकरीर,सलातो सलाम, दुआ के बाद जुलूस का समापन होगा.
9. परसुडीह.मगदमपुर,जुगसलाई के जुलुस बिस्तुपुर मुखे रोड से होते हुए धातकीडीह के तरफ पहुचेंगे.टेल्को, गोलमुरी,साक्ची भालुबासा,बर्मामाइंस के जुलुस सीधे आमबगान मैदान में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होंगे.
10.ईद मिलादुन्नबी के मौके पर धतकीडीह की मक्का मस्जिद में जोहर की नमाज की दो जमात होंगी.पहली जमात 1.00 बजे और दूसरी जमात 2.00 बजे होगी।
11.तंजीम के जानिब से जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के लिए मानगो गांधी मैदान में पीने का पानी, साकची आम बागान मैदान,धतकीडीह समुदायिक मैदान में लंगर और पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!