4G मोबाइल से 5G और 6G की ओर आगे बढ़ते के इस दौर में अगर हम यह कहें कि मेरे गांव में नेटवर्क नहीं है तो लोग मजाक उड़ाएंगे. लेकिन, यह बात कोडरमा के बंगाखलार पंचायत के उन ग्रामीणों के लिए पूरी तरह से सच है, जो एक अदद इनकमिंग कॉल के लिए तरस जाते हैं. डिजिटल के इस दौर में जहां हर हाथ में मोबाइल है और एक क्लिक करते ही मोबाइल के जरिए हम देश दुनिया से जुड़ जाते हैं. वहीं कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के बंगाखलार में रहने वाले एक इनकमिंग कॉल के लिए भी तरसते हैं.
पेड़ पर टांग कर रखते हैं मोबाइल
दरअसल इस गांव में किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क नहीं पकड़ता है.कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के बंगाखंलार पंचायत का यह गांव पूरी तरह से जंगल और पहाड़ों से घिरा पड़ा है. यहां के लोगों को अगर मोबाइल पर बात करनी होती है तो वे लोग या तो पेड़ पर चढ़ते हैं या फिर पहाड़ पर जाकर बात करते हैं. यहां के लोग अपने मोबाइल को भी घर की छत पर पर या पेड़ पर टांग कर रखते हैं ताकि, नेटवर्क पकड़े और इनके मोबाइल पर जरूरत के कॉल आ सके, लेकिन ऐसा भी कभी-कभी ही हो पाता है. मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की बेबसी इन ग्रामीणों को तब ज्यादा हो जाती है जब या तो गांव में कोई बीमार पड़ जाता है.
जंगल और पहाड़ों से घिरा है गांव
बंगाखलार पंचायत में एक प्रज्ञा केंद्र भी है लेकिन नेटवर्क नहीं रहने के कारण प्रज्ञा केंद्र अक्सर बंद ही रहता है. प्रज्ञा केंद्र अगर खुलता भी तो नेटवर्क नहीं रहने के कारण सरकारी योजनाओं से जुड़े कामकाज नहीं हो पाते हैं. प्रज्ञा केंद्र के संचालक गांव में ऊंचे स्थान पर जाकर मोबाइल पर ही फाइल डाउनलोड करते हैं और उसके बाद प्रज्ञा केंद्र में आकर लोगों को उसका प्रिंट आउट देते हैं. ऐसी स्थिति हर दिन बनी रहती है. 4G मोबाइल नेटवर्क से अब हम 5G और 6G की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बढ़ते कदम में बंगाखलार पंचायत के लोगों को 2G नेटवर्क भी मुहैया नहीं हो पा रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!