पूरे मानगों में पानी का संकट गहराता जा रहा है पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में मानगों के यूको बैंक के बगल में वन विभाग की जमीन में लगभग पांच वर्ष छःमहीने से बन रहे अर्ध निर्मित पानी टंकी के कार्यस्थल पर जाकर जमकर बवाल काटा , नारे लगाए । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि बीरबल की खिचड़ी बनते देखा नहीं था सुना था लेकिन मानगों का पानी टंकी का निर्माण बीरबल की खिचड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है ।
मौके पर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जमकर नारा लगाते हुए कहा कि आज से पांच वर्ष छः महीने पूर्व योजना का शिलान्यास तत्कालीन मंत्री स्थानीय विधायक सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने किया था । तेरह करोड़ तीरासी लाख रुपये की लागत से बनने वाली टंकी अभी तक आधी अधूरी है , स्थानीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री का चुनाव जीते हुए लगभग तीन वर्ष छः महीने हो गए एक बार भी स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता कार्यस्थल पर आकर कार्य का अवलोकन नहीं किया ना ही मानगो नगर निगम एवं पेयजल स्वच्छता विभाग का कोई अधिकारी कार्यस्थल में आकर कार्य में इतने अधिक समय लगने के लिए ना ही कोई जानकारी ली ना ही कार्य कर रहे संवेदक के ऊपर कोई कार्रवाई किया।
तेरह करोड़ तिरासी लाख रुपए की लागत से दो टंकी बनने को है पहली मानगो यूको बैंक के बगल में और दूसरी एन एच 33 बालिगुमा सुखना बस्ती के पावर ग्रिड के बगल में । यूको बैंक के बगल में बनने वाली टंकी से पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड ,कुंवर बस्ती, दाईगुट्टू, पारस नगर, गौड़ बस्ती ,चटाई कॉलोनी, पहलाद नगर, कृष्णा नगर, वैकुंठ नगर, चुनासाह कॉलोनी, उलिडीह में जलापूर्ति होगी, टंकी का निर्माण स समय नहीं होने से उपरोक्त क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत हो गई है , लोग पानी के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं लोगों को दैनिक दिनचर्या के लिए नदी नाले का सहारा लेना पड़ रहा है कई लोग तो पानी खरीद कर अपना कार्य कर रहे हैं ।
दूसरी टंकी जो बालिगुमा के सुखना बस्ती में बनने वाली हैं उस टंकी से गोकुल नगर , सुखना बस्ती, बालिगुमा, बागान एरिया ,तुरियाबेड़ा ,धर्म बांधा, धरा बस्ती में जलापूर्ति होगी । लेकिन लंबे समय से टंकी का निर्माण नहीं होने के कारण लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं और ,पेयजल स्वच्छता विभाग, मानगो नगर निगम, और स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री कुंभकरणनीय निद्रा में सोई हुई है। सरकारी पैसे का आवंटन होने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है सरकार आम लोगों के लिए कितनी गंभीर है उपरोक्त मामले को देखने से मालूम पड़ता है ।
मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केवल हवा हवाई बात करते हैं फ्लाईओवर, बस टर्मिनल , दुहमोहानी आरती घाट बनाने के लिए झूठा शिलान्यास करवाते हैं लेकिन जो कार्य का शुरुवात हो चुका है उस पर ध्यान नहीं देते हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है । विकास सिंह ने कहा पूरे मामले की जानकारी नगर विकास विभाग एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव को दी जाएगी निर्माण कार्य में अगर तेजी नहीं होगा तो कार्यस्थल में धरने प्रदर्शन के कार्यक्रम किए जाएंगे । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, संतोष सिंह चौहान, विनय कुमार, शुभम राज, आपी दत्ता, मोहम्मद निसार अहमद, राजू मुंडा, राम सिंह कुशवाहा, मोहम्मद करीम, धर्मपाल सिंह, रोहित कुमार, सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!